Hindi Newsबिहार न्यूज़Samrat Choudhary announce to acquire 10000 acres more land for new industrial areas in Bihar

बिहार में नए औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे, 10 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगी सरकार : सम्राट चौधरी

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार किया जा रहा है। नए क्षेत्र विकसित करने के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में 10 हजार एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

पीटीआई पटनाThu, 19 Dec 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में निवेशकों को लुभाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। इस बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि राज्य में नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास होगा। इसके लिए सरकार द्वारा अगले वित्तीय वर्ष में 10 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए 8000 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। उपमुख्यमंत्री ने ये बातें गुरुवार को पटना में आयोजित दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के पहले दिन गुरुवार को कहीं।

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में निवेशकों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, " मौजूदा वित्तीय वर्ष में अधिकारियों द्वारा 8000 एकड़ की भूमि का अधिग्रहण राज्य के अलग-अलग हिस्सों में किया गया। सरकार अब 10 हजार एकड़ की अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है।"

सम्राट ने आगे कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक इको-सिस्टम विकसित किया गया है। राज्य सरकार के अलावा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी बिहार के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। बिहार के 10 जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना पर काम हो रहा है। इसके अलावा चार एक्सप्रेसवे भी बनाए जा रहे हैं, जो बिहार के औद्योगिक विकास के लिए गेमचेंजर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत और बिहार दोनों ही स्वर्णिम दौर से गुजर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए नई नीति जल्द, निवेशक सम्मेलन में घोषणा

राज्य के दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस समिट में कहा कि बिहार के बिना देश का विकास अधूरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जमकर औद्योगिक विकास हो रहा है। राज्य सरकार ने हाल ही में बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दी है, जो सिनेमा के माध्यम से निवेश, रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देगी। साथ ही इससे बिहार के बारे में धारणा बदलने में भी मदद मिलेगी।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग का प्रभार संभाल रहे सिन्हा ने कहा कि हमारे पास बिहार की विरासत को विश्व पटल पर ले जाने की प्रतिभा है। बिहार में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बिहार का गौरवशाली अतीत और प्राकृतिक सिनेमाई खजाने फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त हैं। हम फिल्म निर्माताओं को आमंत्रित कर रहे हैं कि वे यहां आएं और यहां का भ्रमण करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें