Hindi Newsबिहार न्यूज़Road accident in Badh Patna to doctors of swan and motihari died

काल बना कोहरा, पटना में हाईवा से टकराई कार; नवादा जा रहे 2 डॉक्टर की मौत

  • घटना बख्तियारपुर थाना के फोर लेन पर हुई। दोनों डॉक्टर कार से नवादा जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। खड़ी कोहरा के कारण रोड पर खड़ी हाईवा से उनकी कार टकड़ा गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 6 Jan 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दो डॉक्टर की मौत हो गई। घटना बख्तियारपुर थाना के फोर लेन पर हुई। दोनों डॉक्टर कार से नवादा जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा जहां से आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की ओर से दुर्घटना की छानबीन की जा रही है।

हादसे में मृत डॉक्टरों की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में सीवान के रहने वाले डॉ अभिषेक श्रीवास्तव और मोतिहारी के निवासी डॉ नियाज अहमद शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक उनका नवादा में नर्सिंग होम है। दोनों कार से रविवार की रात पटना से नवादा जा रहे थे। बख्तियारपुर के रुचि होटल के पास घने कोहरे की वजह से खड़ी हाईवा में कार टकरा गई। से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बारह बजे रात्रि की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:जान पर भारी पड़ा न्यू ईयर 2025 का पिकनिक, ममेरे भाई की मौत, फूफेरा जख्मी
अगला लेखऐप पर पढ़ें