Hindi Newsबिहार न्यूज़New Year 2025 picnic cost livesyouth died cousin injured How accident happened

जान पर भारी पड़ा न्यू ईयर 2025 का पिकनिक, ममेरे भाई की मौत, फूफेरा भाई जख्मी; कैसे हुआ हादसा?

दोनों भाई वाल्मीकि नगर से दोनों भाई बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में लौरिया बेतिया रोडपर बनकटवा स्कूल के पास वे हादसे के शिकार हो गए। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नौशाद आलम के रूप में की गई है। दोनों शनिचरी थाना इलाके के बेलवा गोरा गांव के रहने वाले हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेतियाThu, 2 Jan 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on

बिहार पश्चिम चंपारण में दो भाइयों पर नये साल का पिकनिक भारी पड़ा। साल के पहले ही दिन हादसे में ममेरे भाई की मौत हो गई वहीं फूफेरा भाई जख्मी हो गया। घटना लौरिया बेतिया मुख्य सड़क पर बनकटवा स्कूल के पास हुई। बताता जाता है कि बुधवार की देर शाम दोनों भाई दुर्घटना के शिकार बन गए। हादसे के शिकार युवकी की पहचान शमीम आलम औप नौशाद आलम के रूप में की गयी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दोनों भाई वाल्मीकि नगर से दोनों भाई बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में लौरिया बेतिया रोडपर बनकटवा स्कूल के पास वे हादसे के शिकार हो गए। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नौशाद आलम के रूप में की गई है। दोनों शनिचरी थाना इलाके के बेलवा गोरा गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:नाले को लेकर हुआ विवाद, महिला को पीट-पीट कर मार डाला; बिहार में बड़ा कांड

जख्मी शमीम आलम को स्थानीय लोगों के द्वारा जीएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना से नौशाद के परिवार में मातम का माहौल बन गया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है। छानबीन कर रही बेतिया पुलिस ने उचात कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वहीं गोपालगंज में पिकनिक मनाकर लोट रहे युवक को गोली मार देने का मामला सामने आया है। हालांकि कांड का एक आरोपी पकड़ा गया जिसे लोगों ने जमकर पीटा। पुलिस छानबीन में जुट गई गै

अगला लेखऐप पर पढ़ें