शराबबंदी का सचः कार्टन दवा का, खोला तो निकला दारू; दिवाली पर तस्कर ने मंगाई थी 50 लाख की खेप
पुलिस को अंतरराज्यीय शराब तस्करों की ओर से पंजाब से ट्रक पर शराब की बड़ी खेप मंगाए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने छापेमारी करके 50 लाख का दारू जब्त किया।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून भले ही लागू हो पर शराब का कारोबार और मिलावटी दारू पीकर मौत के सिलसिले जारी हैं। छपरा, सीवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से मौत की घटनाओं के बाद राज्य में शराब के खिलाफ काफी कार्रवाई की गई। उसके बावजूद मुजफ्फरपुर में दारू के एक बड़ी खेप को जब्त किया गया। जिले के पताही के पुरैनी पोखर के पास से सदर थाने की पुलिस ने 50 लाख रुपये की शराब की है। वहीं, एक ट्रक और दो पिकअप वैन के साथ तुर्की थाने के लादौड़ा निवासी मो. असलम को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने चार स्थानीय धंधेबाजों को चिह्नित किया है। शराब की यह खेप दिवाली के मौके पर खपाने के लिए मंगाई गई थी।
बरामदगी को लेकर सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि पुलिस को अंतरराज्यीय शराब तस्करों की ओर से पंजाब से ट्रक पर शराब की बड़ी खेप मंगाए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने टीम बनाकर बताए गए स्थान, पताही रूप में पुरैनी पोखर के पास छापेमारी की। पुलिस को आते देख तस्कर भागने लगे। लेकिन उनमें से एक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया गया। शराब एक नामी ब्रांड की दवा के कार्टन में रखी गई थी। कार्टन में दवा भी मिली है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में शराब धंधेबाजों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। ऑपरेशन के दौरान जो गाड़ियां पकड़ी गईं उनके मालिक और चालक को भी इस मामले में आरोपित बनाया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस की कार्रवाई के बाद एक्साइज की टीम ने इलाके में दबिश बढ़ा दी है। उत्पाद विभाग संदिग्ध स्थानों पर शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। पिछले दिनों जिले के हथौड़ी के डीहजीवर गांव में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई।
इधर, विभिन्न जगहों से आठ धंधेबाज और 17 पियक्कड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि पिल्खी बैगन चौक के समीप शराब संजय महतो ने शराब की खेप मंगाई थी। उसके घर में पीछे ताला लगे एक कमरे से 25 कार्टन शराब मिली।