बड़े-बड़े अधिकारियों के घर छापा पड़े, तो शराब की बोतलें निकलेंगी; शराबबंदी पर बोले तेज प्रताप यादव
बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने शराबकांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि अगर सरकार ईमानदारी से बड़े-बड़े पदाधिकारी के यहां छापा मारे, तो उनके घरों में शराब की बोतलें मिलेगी।
बिहार शराबकांड पर जारी सियासत के बीच आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी शराबबंदी सही से लागू नहीं करवाने का ठीकरा नीतीश सरकार पर फोड़ा है। तेज प्रताप ने कहा कि अगर सरकार ईमानदारी से बड़े-बड़े पदाधिकारी के यहां छापा मारे, तो उनके घरों में शराब की बोतलें मिलेगी। राज्य में अफसरशाही हावी है। अरवल के करपी प्रखंड क्षेत्र के बैर बिगहा में राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा अनावरण के मौके पर तेज प्रताप पहुंचे थे।
इस दौरान तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पलटीमार चाचा को दोबारा नहीं सटाएंगे। उनके प्रति लोगों में काफी गुस्सा है। दो बार इन पर हम लोगों ने भरोसा किया। लेकिन हम लोग इन पर भरोसा नहीं करेंगे। भाजपा पर हमला बोलते हुए तेज प्रताप ने कहा भगवान राम का नाम जपने वाली भारतीय जनता पार्टी को अयोध्या में हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं जहां-जहां भगवान वनवास गए, वहां-वहां बीजेपी हार गई। बाबा साहब के संविधान को केंद्र सरकार बदलना चाहती है, इसे सफल नहीं देंगे।
उन्होने कहा कि भाजपा के निशाने पर लालू यादव और तेज प्रताप है। लेकिन जब भाजपा साजिश रचती है, तो खुद ही फंस जाती है। लोगों से उन्होंने लालू प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा, कि नौजवान जोश में आकर होश नहीं खोएं। भाजपा भेष बदलकर विभिन्न संगठनों के माध्यम से जनता को बरगलाने का काम कर रही है। ऐसे में सचेत रहना है।
2025 के बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन को हराना मुख्य उद्देश्य है। इस सरकार में अपराध पर कंट्रोल नहीं है। लूट-भ्रष्टाचार चरम पर है, अफसर शाही हावी है। लालू यादव के शासन में गरीबों से अधिकारी डरते थे तथा उनका काम करते थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जब रोजगार देना शुरू किया, तो नीतीश चाचा डर गए तथा पलटी मार दी। राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उनकी याद में एक स्कूल खोलना चाहिए। जो सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नौजवानों को सोशल मीडिया के बुरे प्रभाव से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल भलाई के लिए होना चाहिए।
उन्होने कहा कि भाजपा के निशाने पर लालू यादव और तेज प्रताप है। लेकिन जब भाजपा साजिश रचती है, तो खुद ही फंस जाती है। लोगों से उन्होंने लालू प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा, कि नौजवान जोश में आकर होश नहीं खोएं। भाजपा भेष बदलकर विभिन्न संगठनों के माध्यम से जनता को बरगलाने का काम कर रही है। ऐसे में सचेत रहना है।
2025 के बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन को हराना मुख्य उद्देश्य है। इस सरकार में अपराध पर कंट्रोल नहीं है। लूट-भ्रष्टाचार चरम पर है, अफसर शाही हावी है। लालू यादव के शासन में गरीबों से अधिकारी डरते थे तथा उनका काम करते थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जब रोजगार देना शुरू किया, तो नीतीश चाचा डर गए तथा पलटी मार दी। राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उनकी याद में एक स्कूल खोलना चाहिए। जो सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नौजवानों को सोशल मीडिया के बुरे प्रभाव से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल भलाई के लिए होना चाहिए।
|#+|
पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री समाज के लिए जीते थे। सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया कामता प्रसाद यादव ने की। इस मौके पर पूर्व विधायक शिव वचन यादव, राजद सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सुमन, वरिष्ठ नेता सूरदयाल यादव, औरंगाबाद के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नीतू देवी, मुखिया मनोज यादव, विनोद कुमार राय, वैद्यनाथ सिंह, पूर्व मुखिया उदय यादव, रविंद्र कनौजिया, उमेश पासवान, बिगन यादव समेत कई नेताओं ने अपनी बातें रखी।