बुआ के घर रहती थी नाबालिग, भाई ने बनाया हवस का शिकार; मोबाइल का लालच देकर रेप
बिन मां की एक नाबालिग बेटी को उसके रिश्ते के एक भाई ने हवस का शिकार बनाया। मोबाइल दिलाने का लालच देकर युवक ने उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बिहार के सुपौल में रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। बिन मां की एक नाबालिग बेटी को उसके रिश्ते के एक भाई ने हवस का शिकार बनाया। मोबाइल दिलाने का लालच देकर युवक ने उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना त्रिवेणीगंज थाना इलाके के एक गांव की है। इस घटना से नाबालिग लड़की काफी डरी सहमी है। पुलिस ने घटना स्थल से कई सबूत हासिल किया है। इस मामले को पंचायत में निपटाने की कोशिश की गयी। पुलिस पंचायती करने वालों की भी तलाश कर रही है।
जानकारी मिली है कि पीड़िता बच्ची की मां का बचपन में ही निधन हो गया था। उसके बाद से नाबालिग लड़की अपनी बुआ के यहां रहती है। वहीं रहकर वह अपना जीवन बसर करती थी। बीते बुधवार दोपहर नाबालिग के रिश्ते का एक भाई वहां पहुंचा और नाबालिग को मोबाइल देने का लालच देकर घर से दूर सुनसान जगह पर ले गया। इसके बाद वह नाबालिग से दुष्कर्म किया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। भागने से पहले आरोपी ने नाबालिग को धमकी देते कहा कि यदि वह किसी को इस घटना के बारे में बताया तो उसकी हत्या कर देगा। वह काफी डरी हुई थी। लेकिन घर आने के बाद बुआ ने उसकी हालत पूछी तो नाबालिग ने घटना की जानकारी बुआ को दे दी।
इस मामले को पंचायत में निपटाने की कोशिश की गई। घटना के बाद दो दिनों तक ग्रामीणों के बीच पंचायत कर मामले को रफादफा करने का प्रयास आरोपित पक्ष के लोगों ने किया। लेकिन बात नहीं बनी। इसी बीच गांव के सूत्रों से पुलिस को इस घटना की जानकारी मिल गई। पुलिस ने पीड़िता और बुआ से पूछताछ किया तो मामला सामने आ गया।
पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने घटना स्थल से खून और स्पर्म से सना कपड़ा भी बरामद किया है। इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। इस मामले में एसडीपीओ विपीन कुमार में बताया कि नाबालिग के बुआ के आवेदन पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं में त्रिवेणीगंज थाने में कांड दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।