राहुल गांधी फिर बिहार में, पहले बेगूसराय में कन्हैया की यात्रा फिर पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार के दौरे पर तीसरी बार आ रहे हैं। इस दौरान दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बेगूसराय में कन्हैया कुमार की पलायन रोको- नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होंगे। फिर पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार के दौरे पर इस साल तीसरी बार आयेंगे। एक दिनी दौरे के दौरान सोमवार को वे दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राहुल गांधी का पहला कार्यक्रम बेगूसराय जबकि दूसरा कार्यक्रम पटना में होगा। पटना से रवाना होने के पूर्व कांग्रेस नेता कुछ देर के लिए पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम भी पहुंचेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 7 अप्रैल की सुबह पटना हवाई अड्डा आने के बाद चार्टर हेलीकॉप्टर से बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। वहां वह युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रही ‘ पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होंगे तथा उसे संबोधित भी करेंगे। उनका चार्टर हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है। बेगूसराय की यात्रा से लौटने के बाद राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरिल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से वे सीधे पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे। यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी से लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे। इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के साथ सीटों के तालमेल को लेकर राज्य के पार्टी नेताओं की राय लेंगे। सदाकत आश्रम से पटना एयरपोर्ट पहुंच दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा हाल ही में बिहार के सभी 40 सांगठनिक जिलों में नये जिला कांग्रेस अध्यक्षों से राहुल गांधी ने बैठक की थी। उनको कांग्रेस और महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का टास्क दिया। साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर फीडबैक भी लिया। बैठक में ये भी तय किया गया है कि सीटों और प्रत्याशियों के चयन में जिलाध्यक्षों की भी राय ली जाएगी।