राहुल बाबा इन, कांग्रेस आउट; जीतनराम मांझी बोले- उनके दौरे ने एनडीए की जीत पक्की कर दी
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके बिहार दौरे ने एनडीए की जीत पक्की कर दी है, वे जहां भी जाते हैं कांग्रेस का खात्मा करते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री एवं हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरे ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय कर दी है। मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में एकबार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी क्योंकि पूरी दुनिया जानती है कि जहां कहीं भी राहुल गांधी जाते हैं, वहां कांग्रेस का खात्मा करवा कर ही दम लेते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि राहुल बाबा इन, कांग्रेस आउट।
जीतनराम मांझी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मकसद दलित छात्रों से संवाद करने का नहीं रहा। वे चुनावी एजेंडा साधते हुए बिहार में दलितों का वोट धोखे से हासिल करना चाहते हैं, जो कभी पूरा नहीं होने वाला नहीं है। मांझी ने कहा, “राहुल के लिए बिहार की जनता का सिर्फ और सिर्फ एक संदेश है, जय मोदी, तय नीतीश।”
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर रहे। उन्होंने दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास पहुंचकर छात्रों से संवाद किया। इसके बाद पटना में आकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित फिल्म देखी। राहुल गांधी के बिहार दौरे पर जमकर राजनीति भी हुई। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने दरभंगा में राहुल को छात्रावास में जाने की इजाजत नहीं दी गई। वहीं, एनडीए नेताओं ने राहुल गांधी को छात्रों के बीच जाकर राजनीति न करने की नसीहत भी दे दी।