शिक्षकों के बीच मारपीट व जातिसूचक शब्द के प्रयोग पर होगी अनुशासनिक कार्रवाई
-डीईओ का आदेश पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के बीच मारपीट की घटना के साथ जातिसूचक शब्द के प्रयोग किये जाने

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के बीच मारपीट की घटना के साथ जातिसूचक शब्द के प्रयोग किये जाने पर जिला शिक्षा विभाग अब कड़ी कार्रवाई करेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्रा ने इस संदर्भ में कार्यालय आदेश जारी कर कड़ी चेतावनी जारी कर दी है। जारी कार्यालय आदेश में डीईओ ने शिक्षकों को अपने दायित्वों का बोध करते हुए जिक्र किया है कि आप अवगत है कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है तथा विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक व शिक्षिका से शालीनतापूर्ण व्यवहार, मृदुभाषी एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपकी उपस्थिति तथा समयबद्ध एवं निष्ठापूर्वक शैक्षणिक कार्य की अपेक्षा की जाती है।
इस संबंध में निर्देश दिये जाते है कि विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका विभागीय ड्रेस कोड एवं शालीन परिधान के एसओपी का पालन करते हुए विद्यालय में विभाग द्वारा निर्धारित ससमय उपस्थित होंगे। सभी शिक्षक व शिक्षिका पाठ्य टीका तैयार कर उसके अनुरूप ही छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन कराना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय अवधि में विद्यालय में सभी शिक्षक व शिक्षिका शांतिपूर्ण वातावरण बनाकर पठन-पाठन सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय में आपसी छींटाकशी, अहंकारपूर्ण व्यवहार, गैरजिम्मेदाराना वार्तालाप, उच्चस्थ व निम्नस्थ का भेदभाव अत्यन्त अवांछनीय है। अतएव निर्देश दिया जाता है कि अगर किसी विद्यालय में शिक्षकों के बीच मारपीट की घटना और जातिसूचक शब्द का उद्बोधन आदि की घटना प्रकाश में आती है, तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित शिक्षक व शिक्षिका के विरूद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने की बाध्यता होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।