पीएचडी नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी से छात्रों में आक्रोश
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को लेकर छात्रों में नाराजगी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को लेकर छात्रों में नाराजगी व्याप्त है। छात्र राजद जिला इकाई के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बिस्मिल ने बताया कि पैट 2023 परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद इंटरव्यू की तिथि घोषित की गई। इंटरव्यू भी संपन्न हुआ और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी भी कर दी गई। लेकिन उसके दो महीने बाद तक भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। जब सवाल उठाया तो विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि परिणाम में त्रुटि थी, जिसे रद्द कर पुनर्मूल्यांकन के बाद नया परिणाम जारी किया जाएगा।
इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा नया परीक्षा परिणाम जारी किया गया, लेकिन इस परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थियों के नाम गायब है, जो पहले पास घोषित किए गए थे। सवाल उठता है कि अगर पहले परिणाम गलत था तो फिर उसी के आधार पर इंटरव्यू क्यों कराया गया और फाइनल मेरिट लिस्ट क्यों जारी की गई? अगर सचमुच में गड़बड़ी हुई थी तो विश्वविद्यालय के जिम्मेदार पदाधिकारियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है? यह पूरा मामला विश्वविद्यालय की गंभीर लापरवाही और प्रशासनिक असंवेदनशीलता को उजागर करता है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि या तो पहले के परिणाम के आधार पर नामांकन लिया जाए या फिर पूरी परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए। साथ ही कहा कि पास सभी अभ्यर्थियों के आंसरशीट को सार्वजनिक किया जाए और इंटरव्यू को रिकॉर्ड किया जाए। उन्होंने छात्र राजद की ओर से चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही विश्वविद्यालय कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो छात्र संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।