Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPappu Yadav s Father Chandranarayan Prasad Passes Away at 80 Tributes Pour In

सांसद पप्पू यादव को पितृ शोक, पैतृक गांव खुर्दा में अंतिम संस्कार

-फोटो : -मंगलवार सुबह पटना से पार्थिव शरीर लाया गया पूर्णिया -मंत्री, विधायक समेत कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। स

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 18 Sep 2024 07:47 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण प्रसाद का मंगलवार सुबह पटना एम्स में निधन हो गया। उनकी आयु करीब 80 वर्ष थी। उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खुर्दा मधेपुरा मंगलवार रात किया गया। पप्पू यादव के साथ उनकी मां शांति प्रिया, उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, पुत्र सार्थक रंजन, पुत्री प्रकृति रंजन, बहन डॉ. अनीता रंजन (ब्लॉक प्रमुख), उनके पति डॉ जितेंद्र सिंह यादव और अन्य पारिवारिक सदस्य इस मुश्किल घड़ी में पटना एम्स में मौजूद थे। चंद्र नारायण प्रसाद अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, एक पोता, एक पोती, दामाद, तीन नातिन और एक नाती छोड़ गए हैं। एम्स से उनका पार्थिव शरीर सुबह में पूर्णिया लाया गया। पूर्णिया कोर्ट स्थित आवास पर पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। पिता के निधन के बाद सांसद फूट-फूटकर रो रहे थे। हर कोई उन्हें ढांढस बंधा रहा था।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के पिता चन्द्रनारायण यादव के निधन पर उनके पूर्णिया स्थित आवास पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही सांसद पप्पू यादव की मां से मिलकर मंत्री लेशी सिंह भावुक हो गयी। उनकी बहन डॉ०अनीता से भी मिलकर ढाँढस बंधाया। मंत्री ने कहा कि स्व० चन्द्रनारायण यादव विशाल हृदय के उदारवादी व्यक्तित्व थे। वे समाजसेवी धर्मावलंबी पुरुष थे। धार्मिक कार्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उनका निधन कोशी क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उनसे मेरा आत्मीय लगाव था। वे मेरे अभिभावक के समान थे। उनका मार्गदर्शन,आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहता था। उन्होंने कहा कि चन्द्रनारायण यादव ने अपना जीवन समाज को समर्पित कर दिया था। उनका निधन होना समाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। मंत्री ने कहा कि चन्द्रनारायण यादव एक सादगी के प्रतीक थे। समाज को उनके सादगी और सौम्यता से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने कि शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की हैं। इधर, सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया कोर्ट निवास पर सांसद राजेश रंजन के पूज्य पिता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। विधायक ने कहा पटना एम्स अस्पताल में इलाजरत अभिभावक चन्द्र नारायण प्रसाद जी के आकस्मिक निधन से मैं मर्माहत हूँ। विगत दिनों पूर्णिया में चंद्र नारायण बाबू से मिलकर स्वास्थ की जानकारी ली थी। स्व0 चंद्र नारायण प्रसाद समाजसेवी मृदुभाषी एवं मिलनसार गार्जियन की भूमिका में सदैव रहते थे। ईश्वर से प्रार्थना है इस दुःख की घडी में परमात्मा राजेश रंजन एवं परिवार के सदस्यों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे। जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने भी सासंद के पिता के निधन पर शोक जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें