Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPappu Yadav Immerses Father s Ashes in Ganga Receives Condolences from Political Leaders

सांसद पप्पू यादव ने पिता का अस्थि कलश किया गंगा में विसर्जित

-पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और सांसद डॉ मीसा भारती ने फोन पर जताया शोक पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को मनि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 19 Sep 2024 06:27 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को मनिहारी में अपने पिता स्व. चंद्र नारायण प्रसाद का अस्थि कलश पवित्र गंगा नदी में विधिपूर्वक विसर्जित किया। इस अवसर उनकी आंखें भर आई। पप्पू यादव अपने पिता की याद में काफी संवेदनशील और भावुक हो गए। इसके बाद उनके सहयोगियों ने उन्हें संभाला। वहीं, अस्थि विसर्जन के उपरांत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पाटलिपुत्र लोकसभा की सांसद डॉ मीसा भारती ने सांसद पप्पू यादव से फोन पर अपनी गहरी शोक संवदेना व्यक्त की। गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण प्रसाद का 17 सितंबर को पटना एम्स में बीमारी के बाद निधन हो गया था। स्व. चंद्र नारायण प्रसाद का निधन पप्पू यादव और उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है। वह न केवल अपने परिवार के लिए एक आदर्श पिता थे, बल्कि समाज में एक आदर्श और प्रेरणादायक व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनके सादगीपूर्ण जीवन और समाजसेवा के प्रति समर्पण की वजह से उन्हें क्षेत्र में बहुत सम्मानित स्थान प्राप्त था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व सांसद मीसा भारती समेत कई राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की। सभी ने उनके जाने को समाज और राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति बताया है। अस्थि विसर्जन के दौरान पप्पू यादव ने अपने पिता के आदर्शों पर चलते रहने की प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने हमेशा सच्चाई और सेवा के मार्ग पर चलने की सीख दी। जिसे वह जीवन भर याद रखेंगे और उसी पर अमल करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें