Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाMahaganapati Chaturthi Festival Concludes with Pot Breaking Ceremony in Purnea

मटका फोड़ में गोस्वामी टीम पुरस्कृत

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग मेला ग्राउंड में महागणपति चतुर्थी महोत्सव का समापन बुधवार को मटका फोड़ के सा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 19 Sep 2024 06:24 PM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग मेला ग्राउंड में महागणपति चतुर्थी महोत्सव का समापन बुधवार को मटका फोड़ के साथ हो गया। मटका फोड़ की विजेता दिव्यांश गोस्वामी टीम, हांसदा रोड गुलबबाग को महापौर विभा कुमारी ने पुरस्कार एवं गणेश भगवान की मूर्ति देकर सम्मानित किया। गणपति महोत्सव को लेकर पिछले दस दिनों से गुलाबबाग सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ था। गणेश भगवान के जयकारे से पूरे गुलाबबाग का क्षेत्र गुंजायमान रहा। चहुंओर शंख और घंटी की आवाज गूंज रही थी। इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने बताया कि इस वर्ष महागणपति चतुर्थी महोत्सव का 26वां वर्ष काफी धूमधाम से मनाया गया। आज यह आप सबों के सहयोग से उत्तर बिहार के बड़े महोत्सव में शामिल हो चुका है। वहीं महागणपति चतुर्थी महोत्सव के संयोजक जितेंद्र यादव ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा और आपलोगों के सहयोग से गणेश महोत्सव का समापन शांतिपूर्ण तरीके से हो गया। उन्होंने कहा कि 1999 में सड़क के किनारे एक छोटे से पंडाल से हमसभी गुलाबबाग वासी इस पूजा को प्रारंभ किए थे। आज आप सबकी मदद से यह बिहार का जाना-माना मेला के रूप में जाना जाता है। इस प्रकार हम मेला की अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखने में सफल रहे हैं। इसके लिए हम अपने वरिष्ठ साथियों तथा सभी सहयोगियों को दिल से आभार प्रकट करते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से महागणपति चतुर्थी महोत्सव के संयोजक जितेंद्र यादव, महागणपति चतुर्थी महोत्सव के अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, आशीष पोद्दार, राजेश झा, राकेश राय, भरत कुमार भगत, सुनील सन्नी, संजय सिंह, कन्हैया चौधरी, शंकर जायसवाल, दिलीप चौधरी, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।

-----

-फोटो:- विजेता टीम को पुरस्कृत करती मेयर विभा कुमारी एवं मेला के संयोजक जितेंद्र यादव तथा अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें