IGNOU Extends Assignment Submission Deadline to May 31 for June Term End Exams इग्नू का असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक विस्तारित, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsIGNOU Extends Assignment Submission Deadline to May 31 for June Term End Exams

इग्नू का असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक विस्तारित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जून सत्रांत परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है। सभी शिक्षार्थियों को हस्तलिखित असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य है और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 12 May 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
इग्नू का असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक विस्तारित

ंपूर्णिया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जून सत्रांत परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक के लिए विस्तारित कर दी गई है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए. बेग ने बताया कि शिक्षार्थियों को प्रत्येक कोर्स के लिए हस्तलिखित असाइनमेंट जमा करना आवश्यक है। शिक्षार्थी असाइनमेंट जमा करते समय दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करें । इग्नू द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार असाइनमेंट अपने-अपने शिक्षार्थी सहायता केन्द्र पर असाइनमेंट जमा करें। असाइनमेंट के प्रथम पृष्ठ पर अपनी सम्पर्क जानकारी यथा कार्यक्रम कोड, पाठ्यक्रम कोड, नामांकन संख्या, ईमेल व फोन नंबर लिखना अनिवार्य है।

प्रत्येक कोर्स के लिए असाइनमेंट को एकल दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करें। दो कोर्स के लिए असाइनमेंट को एक ही दस्तावेज में संयोजित नहीं करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।