Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाGovernment Shops in Bhawanipur Misused for Rent Authorities Demand Investigation

सरकारी दुकानों को किराया पर लगाया, बीडीओ ने कहा भेजेंगे नोटिस

-जिला प्रशासन से की शिकायत भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में इस समय सरकारी स्तर से आवंटित दुकानों को किराया पर लगाने का गोरखधंधा च

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 19 Sep 2024 06:20 PM
share Share

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में इस समय सरकारी स्तर से आवंटित दुकानों को किराया पर लगाने का गोरखधंधा चल रहा है। बजरंगबली चौक के नजदीक प्रखंड से आवंटित दुकानों को भी किराये पर लगाने का काम किया गया है। इतना ही नहीं सरकारी स्तर से जिन व्यक्तियों को दुकान आवंटित है उनके द्वारा दूसरे व्यक्ति को किराये पर दिया जा रहा है। भवानीपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद शांति देवी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व सरपंच मंटू यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर सहित दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में जांच करवाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि एसजीएसवाई योजना के तहत लाभुकों को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रखंड के बजरंगबली चौक के नजदीक सरकारी दुकानें बनायी गयी है। प्रखंड के द्वारा आवंटित इन दुकानों के लाइसेंसधारी को प्रत्येक महीने की दस तारीख को प्रखंड नजारत में मासिक किराया जमा करना है। लाभुकों को मात्र ग्यारह महीने के लिए नियमानुसार दुकानें आवंटित किया गया था लेकिन आवंटन के बर्षों बीत जाने के बावजूद इसका दुबारा रेन्युवल नहीं किया गया है।

क्या हैं नियम और मापदंड :

दुकान जिसके नाम से आवंटित हुआ है वैसे सदस्य खुद या उनके परिवार के सदस्य इसे चला सकते हैं। स्वयं या पारिवारिक सदस्य के अलावे अन्य किसी को दुकान किराये पर या हस्तांतरित करने पर दुकान से बेदखल करते हुए कानूनी कारवाई का प्रावधान है। निर्धारित किराया हर महीने प्रखंड नजारत और अंचल नजारत में जमा करने का सख्त आदेश है।

....बोले अधिकारी :

----

सरकारी दुकान को भाड़ा लगाने वाले सहित सभी दुकानदारों को नोटिस भेजा जा रहा है। 48 घंटे के अंदर सभी दुकानदारों को इसका जवाब देन के आदेश दिए गए हैं । जवाब नहीं देने की स्थिति में सभी सरकारी दुकानों में ताला मारते हुए उचित कार्रवाई की जायेगी।

-आलोक कुमार शर्मा, बीडीओ भवानीपुर ।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें