Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBihar Police s Safe Travel Initiative Faces Challenges as Women s Bus Seat Standards Decline

सड़कों पर दौड़ रही बसों में महिला सुरक्षा को लेकर मानकों का अभाव

हिन्दुस्तान पड़ताल : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादाता। एक ओर बिहार पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित यात्रा की गारंटी देने के लिए सुरक्षित सफर योजना की शुरुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 7 Sep 2024 07:26 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादाता। एक ओर बिहार पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित यात्रा की गारंटी देने के लिए सुरक्षित सफर योजना की शुरुआत की है, वहीं महिलाओं के लिए इस बावत बसों में दिए गए मानकों में कमी आ रही है। पहले से तय मानकों में आती जा रही गिरावट के साथ जिले की सड़कों पर दौड़ लगा रही बसों पर किसी का ध्यान नहीं है। मसलन अब बसों में खड़ी होकर यात्रा करते हुए महिलाएं नजर आ जाती है। पहले बसों में महिला यात्रियों के लिए कुछ सीटें आरक्षित रखी जाती थीं। अब यह धीरे- धीरे समाप्त हो रही है। बसों की यह बेतरतीब व्यवस्था धमदाहा- पूर्णिया एवं बनमनखी- पूर्णिया मार्ग पर ज्यादा दिख जाती है। इसके अलावा बसों में अलार्म स्वीच यानि वीएलटीडी की स्थिति ठीक नहीं है। अगर किसी बसों में अलार्म स्वीच है भी तो यह ठीक से काम नहीं कर रहा है। डीटीओ शंकर शरण ओमी ने कहा कि बसों में महिलाओं के लिए रिजर्व सीट के मामले को दिखवा लिया जाएगा। जहां तक अलार्म स्वीच या वीएलटीडी का मामला है तो इसके बगैर चलने वाली बसों पर जुर्माना किया जाता है। अब तो टॉल प्लाजा में ऑटोमैटिक बिना वीएलटीडी के परिचालित यात्री वाहनों का फाइन कटने लगा है। नये वाहनों में बिना वीएलटीडी के निबंधन पर रोक है। कुल मिलाकर यात्री परिवहन की गाड़ियों में वीएलटीडी को लेकर नियम काफी सख्त है। जिससे इन गाड़ियों की संख्या में निरंतर कमी आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें