राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर, बिहार में 'सिंघम' के नाम से मशहूर
बिहार के सुपरकॉप आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मंजूर कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मंजूर कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस्तीफा देने के बाद भी हाल ही में उनका तबादला पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक के पद से आईजी प्रशिक्षण बना दिया गया और उनकी पदस्थापना पटना में कर दी गई।
सुपरकॉप कहे जाने वाले शिवदीप लांडे ने 19 सितम्बर को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उनके इस्तीफे की चर्चा से पूरे बिहार में जोरशोर से की गयी। शिवदीप लांडे ने त्याग पत्र देकर बिहार को अपनी कर्म भूमि बनाए रखने की बात बताई। माना जा रहा था कि नौकरी छोड़कर लांडे राजनीति में अपना भविष्य तलाशेंगे। लेकिन इन कयासों पर उन्होंने खुद विराम लगा दिया।
शिवदीप लांडे ने इस्तीफा देते हुए अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी लिखा था- मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 साल तक सरकारी पद पर सेवाएं देने के बाद मैंने आज इस पद से इस्तीफा दे दिया है। अगर मुझसे बतौर सरकारी सेवक कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मैं बिहार में ही रहूंगा। आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी, जय हिन्द।