शिवदीप लांडे ने बताया आईपीएस की नौकरी छोड़ने के पीछे क्या है वजह, पत्नी के बर्थडे का पोस्ट वायरल
पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर अपनी नौकरी छोड़ने के पीछे की वजह बताई है।
बिहार के मशहूर आईपीएस अधिकारी और पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे इन दिनों अपने इस्तीफे को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी गौरी के जन्मदिन पर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो रहा है। इसमें शिवदीप लांडे ने बताया है कि आईपीएस की नौकरी छोड़ने के पीछे उन्हें कहां से प्रेरणा मिली। इसकी क्या वजह है। उन्होंने इसके पीछे अपनी पत्नी की त्याग की भावना को कारण बताया है। बता दें कि लांडे ने बीते 19 सितंबर को भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया था। इसकी घोषणा भी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की थी।
मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे फिलहाल पूर्णिया रेंज के आईजी पद पर तैनात हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपनी पत्नी गौरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि त्याग शब्द किताबों में पढ़ना या फिर दूसरों को प्रवचन देने में ही अच्छा लगता है। लेकिन गौरी का त्याग ही जिसकी वजह से उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से त्यागपत्र (इस्तीफा) देने और बिहार में अपना अगला समय बिताने का निर्णय लिया।
शिवदीप ने आगे कहा, "गौरी का मेरे इस निर्णय के प्रति समर्पण, अर्हा के साथ खुद के दायित्व संभालने की जिम्मेदारी लेना और मेरे बिहार के प्रति संवेदना को समझना, मैं इनके आगे कुछ कहने के लिए शब्द नहीं ढूंढ़ सकता हूं। गौरी को जन्मदिन की दिल से शुभकामनाएं।"
शिवदीप लांडे ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वे आईपीएस की नौकरी छोड़ने के बाद भी बिहार में ही रहेंगे। हालांकि वे किस क्षेत्र में काम करेंगे, यह अभी तक संशय बना हुआ है। पिछले महीने उनके इस्तीफे के बाद राजनीति में जाने की अटकलें चल रही थीं, जिनका खंडन खुद लांडे ने कर दिया था।