Hindi Newsबिहार न्यूज़shivdeep lande share video of old man who is crying

जब बुजुर्ग ने रोते हुए शिवदीप लांडे का पकड़ लिया हाथ, VIDEO शेयर कर लिखा भावुक मैसेज

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जब शिवदीप लांडे को पता चलता है कि कोई बुजुर्ग उनसे मिलने आए हैं तो वो खुद चलकर उनके पास जाते हैं। हालांकि, बुजुर्ग से मिल कर शिवदीप लांडे भी भावुक हो जाते हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 25 Sep 2024 10:39 AM
share Share
Follow Us on

इस्तीफा देने के बाद भी शिवदीप लांडे अभी तक आईजी आवास में डटे हैं। इस्तीफा देने के बाद वह दफ्तर नहीं आए हैं लेकिन अभी तक आवास खाली नहीं किया है। आईजी शिवदीप वामनराव लांडे के इस्तीफे के बाद उनका एक वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग उनके सरकारी आवास पर रुआंसा चेहरा के साथ मिलते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से साझा किए इस वीडियो पर उन्होंने लिखा है कि बुजुर्ग का उनसे रोकर मिलने का वह पल उनके लिए काफी भावुक था। इन आंसुओं को यूं ही जाया नहीं जाने दूंगा। मेरी जिम्मेदारी और ज्यादा हो जाती है। उनके इस पोस्ट पर 11 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। 341 फेसबुक यूजर्स ने इस पोस्ट को अब तक शेयर किया है। 762 लोगों ने इसपर कमेन्ट किया है। जिसमें कइयों ने उनसे इस्तीफे के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया है।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जब शिवदीप लांडे को पता चलता है कि कोई बुजुर्ग उनसे मिलने आए हैं तो वो खुद चलकर उनके पास जाते हैं। हालांकि, बुजुर्ग से मिल कर शिवदीप लांडे भी भावुक हो जाते हैं। बुजुर्ग रोते हुए शिवदीप लांडे का हाथ पकड़ लेते हैं। बुजुर्ग उनको बताते हैं कि उनके जाने की खबर जब अखबार में उन्होंने पढ़ी तब वो उनसे मिलने आए और वो इस बात से काफी दुखी हैं। इसपर शिवदीप लांडे ने उनको समझाते हुए कहा कि वो बिहार से बाहर नहीं जा रहे हैं।

लांडे ने लिखा भावुक संदेश

इस वीडियो को अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए शिवदीप लांडे ने लिखा, ‘मेरे त्यागपत्र के उपरांत अनेक युवा वर्ग मिलना चाहते हैं। हज़ारों की संख्या में संदेश प्राप्त हो रहे और काफ़ी लोग मेरे सरकारी आवास के बाहर जमा हो रहे हैं। मैं अभी किसी से नहीं मिल रहा हूँ परन्तु आपका ये स्नेह मुझ तक पहुँच रहा है। कल मुझे पता चला की एक 80 वर्ष के बुजुर्ग दो घंटे से मिलने के जिद्द से इंतजार में हैं। उनसे मिलने को जब मैं गया तो वो रो-रो कर मुझसे मिले। वो पल मेरे लिए बहुत भावुक था। इन आंसुओ को यूँही जाया नहीं जाने दे सकता हूँ, मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा हो जाती है...’

शब्दों से गहराता जा रहा है सस्पेंस

इस्तीफे की पेशकश के बाद सोशल मीडिया पर उनके एक-एक शब्द रहस्यमयी बने हुए हैं। इन शब्दों से उनके इस्तीफे के फैसले से लेकर बिहार को लेकर उनकी अगली रणनीति पर सस्पेंस गहराता जा रहा है जिसका जवाब खुद लांडे ही दे सकते हैं। उन्होंने लोगों के साथ मीडिया से भी दूरी बना ली है। यहां तक कि मोबाइल पर कॉल भी रिसीव नहीं करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें