Hindi Newsबिहार न्यूज़Two IPS officer including super cop Shivdeep Lande transfer Purnia IG who

इस्तीफा दे चुके IPS शिवदीप लांडे का तबादला, भेजे गए पटना; पूर्णिया के नए आईजी कौन?

बिहार में दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें से एक हैं पूर्णिया के आईजी रहे बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे। उन्हें आईजी प्रशिक्षण बनाया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें से एक हैं पूर्णिया के आईजी रहे बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे। अपने पद से इस्तीफा दे देने के बाद उनका ट्रांसफर किया गया है। शिवदीप लांडे को पूर्णिया से पटना भेजा गया है। पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक के पद से हटा कर उन्हें अब आईजी प्रशिक्षण बना दिया गया है और उनकी पदस्थापना पटना में कर दी गयी है। उनके स्थान पर आईपीएस अधिकारी राकेश राठी के पूर्णिया का नया आईजी बनाया गया है। गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सरकार की ओर से अभी तक शिवदीप लांडे का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।

बिहार के सुपर कॉप कहे जाने वाले शिवदीप लांडे ने 19 सितम्बर को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उनके इस्तीफे की चर्चा से पूरे बिहार में जोरशोर से की गयी। विपक्षी दल राजद ने इस पर राजनीति भी की। सरकार पर आरोप लगाए गए कि अधिकारी सरकार की कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं। शिवदीप लांडे ने त्याग पत्र देकर बिहार को अपनी कर्म भूमि बनाए रखने की बात बताई। माना जा रहा था कि नौकरी छोड़कर लांडे राजनीति में अपना भविष्य तलाशेंगे। लेकिन इन कयासों पर उन्होंने खुद विराम लगा दिया। अब यह कौतूहल का विषय बना हुआ है कि नौकरी से हटने के बाद शिवदीप लांडे किस क्षेत्र में काम करेंगे।

ये भी पढ़ें:अब क्या करेंगे शिवदीप लांडे? बढ़ता जा रहा सस्पेंस, सरकारी फोन भी नहीं उठा रहे

पूर्णिया के नए आईजी राकेश राठी 2003 बैच के आईपीएस हैं। वे पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण(आईजी ट्रेनिंग) के रूप में पटना में पदस्थापित थे। शिवदीप वामन राव लांडे 2006 बैच आईपीएस अधिकारी हैं। बिहार के विभिन्न जिलों में उन्होंने अपनी सेवा दी है। पटना में तैनाती के दौरान लांडे आम जनों के बीच काफी लोकप्रिय हुए। लांडे को सिंघम और सुपरकॉप जैसे उपनामों से भी नवाजा गया। मुजफ्फरपुर में आईजी पद से उनका तबादला पूर्णिया आईजी के रूप में किया गया था। उसके अचानक उन्हें इस्तीफे का ऐलान कर दिया। हालांकि अभी तक उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:ना राजनीति में जा रहा, ना किसी पार्टी से बात चल रही; लांडे ने सस्पेंस बढ़ाया
अगला लेखऐप पर पढ़ें