Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant kishor jan suraaj posters on lalu yadav in patna

'लालू ने देखा सिर्फ अपना परिवार, यादव नेताओं का किया राजनैतिक संहार'; जन सुराज ने लगाए पोस्टर

पोस्टर पर लिखा गया है, 'अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य एवं नए बिहार के निर्माण के लिए लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार। बाकी सभी यादव नेताओं का किया राजनैतिक संहार।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 Aug 2024 09:56 AM
share Share

प्रशांत किशोर के जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा है। जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने पटना में जगह-जगह लालू प्रसाद यादव के खिलाफ पोस्टर चिपकाए हैं। इस पोस्टर के जरिए आरोप लगाया गया है कि परिवारवाद की वजह से दूसरे यादव नेताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया गया है। इस पोस्टर के जरिए सीधे लालू प्रसाद पर निशाना साधा गया है। पोस्टर के जरिए बताने की कोशिश की गई है कि लालू प्रसाद यादव सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं और राजनीतिक रूप से दूसरे यादव नेताओं को बढ़ने नहीं देते हैं।

इस पोस्टर में जहां प्रशांत किशोर की तस्वीर लगाई गई है तो वहीं लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव की भी तस्वीर लगी है। पोस्टर पर लिखा गया है, 'अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य एवं नए बिहार के निर्माण के लिए लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार। बाकी सभी यादव नेताओं का किया राजनैतिक संहार।'

इस पोस्टर में जन सुराज से जुड़ी अरुणा यादव की एक तस्वीर लगाई गई है। जिसे लेकर यह माना जा रहा है कि अरुणा यादव के जरिए जन सुराज ने यह दिखाने की कोशिश की है कि यादव जाति से आने वाले काफी संख्य में लोग जन सुराज से जुड़े हैं और यादवों का जन सुराज में मान-सम्मान मिल रहा है। इस पोस्टर में राजद से जुड़े कुछ पुराने नेताओं की भी तस्वीर लगाई गई है। इनमें रामकृपाल यादव, शरद यादव, रंजन यादव और राजवल्लभ यादव की भी तस्वीर लगाई गई है। ये वो नेता हैं जो अब राष्ट्रीय जनता दल के साथ नहीं हैं। 

RJD के पुराने नैताओं की तस्वीर के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि जब कभी राजद को बढ़ाने का समय आता है तो पार्टी अपने नेताओं को दरकिनार कर घर के लोगों को बढ़ाती है।  

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

इधर जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने महिला संगठन के साथ बैठक की है। इस बैठक में प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अगले साल होनेवाले विधान सभा चुनाव पार्टी कैसे लड़ेगी? महिला संगठन का काम क्या हो? जन सुराज से 243 सीटों में कितनी सीटों पर महिला उम्मीद्वार होंगी? इन सभी सवालों पर बैठक के दौरान चर्चा की गई।

 पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 243 सीटों में से 40 सीटों पर हमारी पार्टी से महिलाओं उम्मीदवार होंगी जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले 5 साल तक पार्टी मेहनत करेगी। 2030 में हमारी पार्टी से कम से कम 70 महिला उम्मीदवार होंगी। इन महिलाओं को जिताने में संगठन पूरा काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें