Hindi Newsबिहार न्यूज़Police took away half burnt body from pyre, what is story of death of girl from Chhapra Bihar

चिता से अधजला शव उठा ले गई पुलिस, क्या है छपरा के युवती की मौत की कहानी ?

बिहार के सारण जिले के छपरा के एक गांव में उस समय सनसनी मच गयी जब पुलिस एक युवती का अधजला शव चिता से उठाकर ले गई। डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामला भेल्दी थाना के तकेया गांव का है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 11:37 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सारण जिले के छपरा के एक गांव में उस समय सनसनी मच गयी जब पुलिस एक युवती का अधजला शव चिता से उठाकर ले गई। डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामला भेल्दी थाना के तकेया गांव का है। दरअसल गांव में एक किशोरी ने गुरुवार की रात में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत किशोरी की पहचान तकेया गांव निवासी राकेश सिंह की 15 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी के रूप में की गई।

घटना के बारे में बताया जाता है कि भेल्दी थाना क्षेत्र में किशोरी ने दुपट्टे के सहारे घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब घर वालों की नजर फंदे से लटकते उसके शव पर पड़ी तो वे लोग डर गए व भय से शव को उतार कर दाह-संस्कार करने के लिए नदी घाट लेते गए। परिजन शव को जलाना चाहते थे पर सूचना के बाद मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस ने शव को चिता की अग्नि से उतारकर जब्त कर लिया व पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के संबंध में मृत किशोरी के परिवार वालों ने बताया कि सोनी मानसिक रूप से कमजोर थी और उसके द्वारा पहले भी कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था।

ये भी पढ़ें:डॉक्टर के सिर पर सिलेंडर से हमला, भागलपुर का मायागंज अस्पताल क्यों बना रणक्षेत्र

मामले को लेकर भेल्दी थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मामले की पुलिस के स्तर से छानबीन की जा रही है। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि तकेया नदी किनारे श्मशान में एक किशोरी के शव को परिजन जला रहे हैं। पुलिस टीम जैसे ही घटना स्थल पर पहुंची वहां मौजूद लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। इस बीच किशोर का शव चिता पर दिखते ही उसे उतरवाया गया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया। इधर,मृतक की मां नीलम देवी ने भेल्दी थाने में एक आवेदन देकर कहा है कि उनकी पुत्री सोनी कुमारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन सब्जी खरीदने के लिए मार्केट में गए हुए थे तभी उसने इस घटना को अंजाम दिया। वैसे इस घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें