Durga Puja: 1400 लोगों पर एक जवान, सादे लिबास में पुलिसवाले और ड्रोन से निगरानी;पटना में दुर्गा पूजा पर ट्रैफिक एडवाइजरी
Durga Puja: सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी के रोज सभी पूजा पंडालों के अलावा भीड़ वाले जगहों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। डाकबंगला, पटनासिटी, कदमकुआं, खाजपुरा और बोरिंग रोड जैसे इलाकों में सादे लिबास में भी पुलिस के जवान और अफसर तैनात रहेंगे।
Durga Puja: शारदीय नवरात्र को लेकर बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में पांच हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। पटना जिले की आबादी करीब 72 लाख है। ऐसे में करीब 1400 लोगों पर एक जवान की तैनाती की गई है। सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी के रोज सभी पूजा पंडालों के अलावा भीड़ वाले जगहों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। डाकबंगला, पटनासिटी, कदमकुआं, खाजपुरा और बोरिंग रोड जैसे इलाकों में सादे लिबास में भी पुलिस के जवान और अफसर तैनात रहेंगे।
दशमी को गांधी मैदान व उसके चारों ओर कड़ा पहरा रहेगा। रावण वध के रोज गांधी मैदान के आसपास स्थित ऊंची इमारतों पर भी पुलिस तैनात रहेंगे, जबकि पर्व के समय सिटी समेत अन्य इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जायेगी। डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि शारदीय नवरात्र शुरू होने के दिन से ही पुलिस टीम अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च करेगी। वैसे स्थान जहां पूर्व में घटनाएं हुई हैं, उन्हें चिह्नित कर अलग से जवानों की तैनाती होगी।
सप्तमी से दशमी तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
सप्तमी से दशमी तक राजधानी की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डाकबंगला, पटना जंक्शन, खाजपुरा, पटनासिटी जैसे इलाकों में भीड़ के समय गाड़ियों के आवागमन पर रोक रहेगा। रावण वध के दिन गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाके में वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया जाएगा। जल्द ही यातायात पुलिस इसकी अधिकारिक घोषणा कर सकती है।
लोगों से जबरन चंदा वसूली पर होगी कार्रवाई
कप्तान ने सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया है कि अपने इलाके में वे जबरन चंदा वसूली करने वालों पर नजर रखें। अगर कोई भी इसकी शिकायत करता है तो उसे गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाये। पटना पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है। फेसबुक, एक्स, व्हाट्स एप, यू ट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स पर अगर किसी ने आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड किया तो उसके उपर तुरंत कार्रवाई होगी।