भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला गिरफ्तार, फोन पर मांगे थे 50 लाख रुपये
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने भोजपुर जिले से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसे पटना लाकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस से रंगदारी नहीं मांगी गई थी।
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस एक संदिग्ध को भोजपुर जिले से गिरफ्तार जांच के लिए पटना लेकर आई है। पटना एसएसपी का प्रभार संभाल रहे डीआईजी राजीव मिक्षा मिश्रा ने रंगदारी वाली बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अक्षरा सिंह को किसी कार्यक्रम में बुलाया गया था। उसके आयोजकों के साथ उनका विवाद हो गया था। आयोजकों की टीम से ही किसी ने एक्ट्रेस को धमकी भरा कॉल किया था।
पुलिस के अनुसार अभिनेत्री अक्षरा सिंह को 12 नवंबर की रात दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया था। जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, सामने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। कॉल करने वाले ने अक्षरा से कथित तौर पर 50 लाख रुपये की मांग की और दो दिनों के भीतर पैसा नहीं देने पर जान से मारने की बात कही। धमकी मिलने के बाद अक्षरा ने डीआईजी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
अक्षरा सिंह ने पुलिस से कहा कि उन्हें पहला कॉल रात 12.20 बजे और दूसरा कॉल उसके एक मिनट बाद आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के भीतर 50 लाख रुपये नहीं दी गई तो उनकी जान को खतरा होगा। अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की एक जानी-मानी हस्ती हैं, जिन्होंने रवि किशन के साथ सत्यमेव जयते से अपना डेब्यू किया था। वह एक्टर के साथ ही मशहूर सिंगर भी हैं। अक्षरा बिग बॉस समेत अन्य रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी स्थानीय राजनीति में भी गहरी दिलचस्पी है। वह प्रशांत किशोर के जन सुराज से अभियान से भी जुड़ीं।