Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBhojpuri Actress Akshara Singh Alleges Extortion of 50 Lakhs Over Phone

अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने 50 लाख रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने दानापुर थाने में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें दो नंबरों से गाली-गलौज कर धमकी दी गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 Nov 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने मोबाइल पर पचास लाख रुपए रंगदारी मांगने और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने दानापुर थाने में लिखित आवेदन दिया है। अभिनेत्री दानापुर के विजय सिंह यादव पथ में रहती हैं। पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। आवेदन में अभिनेत्री का आरोप है कि 11 नवंबर की देर रात करीब 12:20 से 12:21 के बीच दो अलग-अलग नंबरों से उन्हें कॉल आया। कॉल करने वाले ने फोन उठाते ही गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और दो दिन में पचास लाख रुपये देने को कहा। रुपए नहीं देने पर दो दिनों में जान से मारने की धमकी दी गई। दानापुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि रंगदारी मांगने से संबंधित एक अवोदन मिला है। पुलिस सभी पहलुओं पर आरोपों की छानबीन कर रही है। उन नंबरों की पड़ताल की जा रही है, जिससे रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आई है। बकौल थानेदार तफ्तीश पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें