Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Person arrested who threatened Chirag party LJPR MP Rajesh Verma called from Noida

चिराग की पार्टी के सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, नोएडा से किया था फोन

बिहार के खगड़िया से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने नशे की हालत में नोएडा से सांसद को फोन किया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, खगड़ियाWed, 4 Sep 2024 09:10 AM
share Share

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम बिट्टू कुमार है, वह अलौली थाना इलाके के मुजौना गांव में वार्ड 8 का ररहने वाला है। बताया जा रहा है कि उसने नोएडा से शराब के नशे में सांसद को फोन कर धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

साइबर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बुधवार को बताया कि इस मामले में सांसद राजेश वर्मा के निजी सचिव विकास कुमार ने बीते 28 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी। विकास कुमार ने साइबर थाना में शिकायत कर बताया कि 13 अगस्त को लोजपा-आर सांसद राजेश वर्मा को फोन पर किसी व्यक्ति ने अभद्र भाषा में बात करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। सांसद के निजी फोन नंबर पर रात के 1.30 बजे फोन आया था।

ये भी पढ़े:भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को ग्रेनेड-गोली से मारने की धमकी, नेपाली नंबर से आया फोन

राजेश वर्मा के निजी सचिव ने पुलिस से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम को गठित किया गया। जांच टीम ने अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के नोएडा से सांसद को फोन किया था। इस कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी अजीत कुमार के अलावा डीआईयू प्रभारी पल्लव, रंजीत कुमार, सिपाही रंजन कुमार एवं गोपाल मुरारीशामिलरहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें