Bihar Election: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव, खुद बताया
- रोहतास जिले में होली मिलन समारोह में पहुंचीं ज्योति सिंह ने साफ किया है कि वो काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। काराकाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ज्योति सिंह ने हामी भरी। ज्योति सिंह ने यह भी कहा है कि अगर उनके पति चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें खुशी होगी।

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की चर्चा काफी दिनों से थी। हालांकि, यह साफ नहीं हो पा रहा था कि ज्योति सिंह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। लेकिन अब खुद पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इस सस्पेंस पर से पर्दा हटा दिया है। रोहतास जिले में होली मिलन समारोह में पहुंचीं ज्योति सिंह ने साफ किया है कि वो काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। काराकाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ज्योति सिंह ने हामी भरी। ज्योति सिंह ने यह भी कहा है कि अगर उनके पति चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें खुशी होगी।
ज्योति सिंह ने कहा कि चुनाव तो कोई भी लड़ सकता है और पवन जी तो पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। मुझे बहुत होगी अगर दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो। ज्योति सिंह ने कहा कि अगर ही पार्टी से चुनाव लड़ने का मौका हम दोनों को मिले तो यह बहुत बड़ी बात होगी। जब उनसे यह पूछा गया कि आपका तो कंफर्म है कि आप काराकाट सीट से ही चुनाव लड़ेगी? तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि अगर उनके पति पवन सिंह किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो क्या वो उनके लिए भी प्रचार करेंगी? तब इसपर ज्योति सिंह ने कहा कि रिश्ते में समय निकालना पड़ता है। मैंने पहले भी उनके लिए किया है और अगर वो विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो मुझसे जितना हो सकता है मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ी हूं।
यहां आपको बता दें कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट क्षेत्र से निर्दलीय ही लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें भाकपा माले के उम्मीदवार राजा राम सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल अभी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने यह साफ नहीं किया है कि वो किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।