Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाSwachh Bharat Mission 2 0 Launches Cleanliness Campaign with Street Plays in 261 Urban Bodies

स्वच्छता के लिए 261 निकायों में होगा नुक्कड़ नाटक

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत 261 नगर निकायों में स्वच्छता के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सफाई के महत्व और गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 16 Sep 2024 12:08 PM
share Share

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत सूबे के 261 नगर निकायों में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत नुक्कड़ नाटक होगा। कई जिलों में नाटक का काम शुरू भी कर दिया गया है। इसके जरिये लोगों को यह जानकारी दी जा रही है कि आपके आसपास सफाई नहीं रहने से क्या नुकसान होगा। पटना जिले में 12 नगर निकायों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नुक्कड नाटक के अलावा स्कूल में क्विज, पेंटिंग और वॉल पेंटिंग आदि का भी आयोजन होगा, जहां अधिक भीड़भाड़ होती है वहां नुक्कड़ नाटक के जरिये संदेश दिया जाएगा कि गंदगी से कौन-कौन से बीमारियां फैलती हैं। स्वच्छ नहीं रहने से लोगों पर किस तरह के मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ते हैं। सोशल मीडिया से भी होगी जागरूकता

अभियान से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिये लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए फेसबुक, यूट्यूब, वाट्सअप ग्रुप, टिवटर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। कई जगहों पर तक यह अभियान शुरू भी कर दिया गया है। दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश के सभी नगर निकाय में स्वच्छता का आयोजन किया जाना है। पटना नगर निगम, बाढ़, बिहटा, फतुहा, मनेर, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, संपतचक नगर परिषद के अलावा खुसरूपुर, पालीगंज, बिक्रम और बख्तियारपुर नगर पंचायत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि कई नगर निकायों में तो नुक्कड़ नाटक का आयोजन हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें