Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाSTF Team Busts Mini Gun Factory in Buxar Arrests Seven Including Main Operator

एसटीएफ ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, संचालक समेत सात धराये

एसटीएफ टीम ने बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। अवैध फैक्ट्री के संचालक समेत सात लोग गिरफ्तार हुए। फैक्ट्री से हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 2 Sep 2024 11:21 AM
share Share

एसटीएफ टीम ने बक्सर जिला के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास मौजूद एक मकान में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। यहां से अवैध फैक्ट्री के संचालक बिरेंद्र कुमार श्रीवास्तव समेत सात कारीगर और तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के खिलाफ हथियार की तस्करी और मिनी गन फैक्ट्री के संचालन से संबंधित कई मामले बक्सर जिला के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इस दौरान 35 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 34 बैरल, 35 स्लाइडर, 20 पिस्टल ग्रिप, 1 लेथ मशीन, 2 मिलिंग मशीन, 1 ड्रिल मशीन, 1 ग्राइंडर मशीन, 1 वेल्डिंग मशीन समेत हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बिरेंद्र श्रीवास्तव मूल रूप से बक्सर जिला के सिमरी थाना के बड़का राजपुर का रहने वाला है। शेष 6 आरोपियों में 5 मुंगेर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। इसमें मो. आजाद, मो. मोनू उर्फ शेरभूल, मो. राजू कासिम एवं मो. अब्दुल्ला कासिम बाजार के बाड़ा थाना के हजरतगंज, मो. मोनू उर्फ शेरभुल, सीतामढ़ी के सूजी थाना के बोकठा बराही का पिंटु साह तथा मुंगेर के कोतवाली थाना के मिन्नतनगर का मो. इब्रान उर्फ इबरार शामिल है। इसके अलावा एसटीएफ की विशेष टीम ने अररिया के कुख्यात अपराधी सौरभ सिंह को सुपौल के जादिया थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ नरपतगंज (अररिया) समेत अन्य थानों में अनेक गंभीर मामले दर्ज हैं। वह मूल रूप से सुपौल जिला का रहने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें