पीयू: पीजी के दूसरे स्पॉट राउंड का नामांकन आज से
पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर रेगुलर एमए, एमएससी और एमकॉम कोर्स में बची सीटों पर दूसरे स्पॉट राउंड का नामांकन मंगलवार से शुरू होगा। अभ्यर्थी सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े चार बजे तक संबंधित विभागों...
पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर रेगुलर एमए, एमएससी और एमकॉम कोर्स में बची सीटों पर दूसरे स्पॉट राउंड का नामांकन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। अभ्यर्थी सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक संबंधित विभागों में नामांकन करा सकते हैं। मेधा सूची विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिनका नाम मेधा सूची में है, वे लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर नामांकन करा सकते हैं। इस राउंड में कॉउंसिलिंग तथा नामांकन के लिए 20 से 23 अगस्त तक तिथि निर्धारित है। डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग नामांकन फीस ऑनलाइन जमा कर अभ्यर्थी उसका पेमेंट स्लिप डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी, एलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, अपना चार पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र (फोटोकॉपी के साथ) मेधा सूची में अंकित विश्वविद्यालय के विभाग, कॉलेज समय पर पहुंच कर अपना नामांकन करवा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।