Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna Schools Closed Until January 23 Due to Severe Cold Weather

पटना के सभी स्कूल 23 जनवरी तक बंद

पटना जिले में ठंड की वजह से सभी सरकारी और निजी स्कूल 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश दिया है कि आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई को रोक दिया जाए। मौसम में अचानक बदलाव के कारण यह निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 21 Jan 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
पटना के सभी स्कूल 23 जनवरी तक बंद

ठंड को देखते हुए पटना जिले की नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 23 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इस संबंध में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। मंगलवार को अचानक मौसम के मिजाज में बदलाव के बाद यह कदम उठाया गया है। जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई सोमवार से ही शुरू हुई थी। बीते शनिवार से दिन में धूप निकलने और ठंड से राहत के बाद स्कूलों में सभी कक्षाओं को शुरू करने को आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया था। इसके बाद सोमवार और मंगलावार को पटना जिले के सभी स्कूल खुले। मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद फिर से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया।

डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसीलिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा- 163 के तहत सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। स्कूलों के अलावा आंगनबाडी केंद्रों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें