Murder in Mokama Nephew Beats Uncle to Death Over Loan Dispute मोकामा में भतीजे ने अधेड़ चाचा को पीटकर मार डाला, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMurder in Mokama Nephew Beats Uncle to Death Over Loan Dispute

मोकामा में भतीजे ने अधेड़ चाचा को पीटकर मार डाला

मोकामा के कन्हाईपुर गांव में एक भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी। चाचा असेसर राय पर भतीजे राजकुमार ने लाठी-डंडों से हमला किया। विवाद का कारण एक वर्ष पहले लिया गया चार हजार रुपए का कर्ज था। इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
मोकामा में भतीजे ने अधेड़ चाचा को पीटकर मार डाला

मोकामा में शनिवार को आपसी विवाद में भतीजे ने लाठी-डंडे से पीटकर अपने चाचा की हत्या कर दी। घटना मोकामा के कन्हाईपुर गांव की है। मृतक असेसर राय (58) कन्हाईपुर टोला गंगा प्रसाद, वार्ड तीन के निवासी थे। परिजनों ने बताया कि असेसर राय का भतीजा राजकुमार राय ने उनके पुत्र बिरजू राय से करीब एक वर्ष पहले मोबाइल खरीदने के लिए चार हजार रुपए कर्ज लिया था। गुरुवार को बिरजू राय ने राजकुमार से उधार लिए रुपए की मांग की। जिस पर राजकुमार ने रुपये नहीं लौटाए और झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया तो स्थानीय लोगों ने समझाकर दोनों को शांत किया।

शनिवार की सुबह बिरजू के पिता असेसर राय कन्हाईपुर दियारा अपने खेत पर फसल देखने गए थे। आरोप है कि उसी दौरान राजकुमार ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर असेसर राय को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजन असेसर राय को लेकर मोकामा रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के दौरान रास्ते में ही असेसर राय की मौत हो गई। मोकामा थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि असेसर राय की पत्नी उसना देवी के आवेदन पर राजकुमार राय और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से सभी आरोपित फरार है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।