Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाDeputy CM Samrat Chaudhary Criticizes Lalu Prasad s Governance in Bihar Praises PM Modi and CM Nitish Kumar

अपराध का राजनीतिकरण कर रहा है राजद : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद को बिहार में कुशासन का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि राजद अपराध का राजनीतिकरण करता है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश सुशासन और विकास की गारंटी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 15 Sep 2024 02:41 PM
share Share

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद बिहार में कुशासन के प्रतीक हैं, जबकि नीतीश कुमार सुशासन की गारंटी हैं। राजद का मतलब अपराध का राजनीतिकरण करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के साथ विकास की गारंटी हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने के बाद रविवार को तीन और वंदे भारत ट्रेनों का उपहार दिया, जबकि लालू प्रसाद ने रेलवे की नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवायी। रविवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राजद एक तरफ हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूट, बैंक डकैती से लेकर ताकतवर बालू-शराब माफिया तक को संरक्षण देता है तो दूसरी तरफ अपराध की घटनाओं पर छाती पीटते हुए इनके लोग राज्यपाल के दरवाजे पर हो-हंगामा करते हैं। लालू-राबड़ी राज के 15 साल में अपहरण उद्योग फला-फूला, फिरौती-रंगदारी के चलते हजारों उद्यमी-व्यवसायी बिहार छोड़ कर चले गए। कल-कारखाने बंद होने से बेरोजगारी बढ़ी, पलायन हुआ और अपराधियों के डर से शाम के बाद दुकानें बंद हो जाने लगी थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू परिवार ने गरीबों को धोखा देकर सत्ता पायी, लेकिन सारे मलाईदार पद परिवार में ही बांटते रहे। आज विधानमंडल के दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष का पद भी मां-बेटे के पास है। आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने अपने राज में दलितों का नरसंहार करवाया, नक्सलियों को बढ़ावा देकर किसानों के खेत जलवाए, जाति का जहर बोया। बिहार का विश्वास पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए पर है। हम 2025 में फिर जनादेश प्राप्त करेंगे और रावण राज की वापसी नहीं होने देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें