Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाChief Minister Nitish Kumar Honors Swimmer Mahi Shwet Raj with Rs 2 Lakhs for National Championship Triumph

मुख्यमंत्री ने तैराक माही श्वेत राज को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली माही श्वेत राज को दो लाख रुपये का चेक और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। माही को बिहार पुलिस में सब...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 12:05 PM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली माही श्वेत राज को दो लाख रुपये का चेक तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को मेडल पहनाकर भी उन्हें सम्मानित किया। माही श्वेत राज देश की सबसे तेज तैराक हैं। मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज के प्रशिक्षक प्रतीम मजूमदार को भी दो लाख रुपये का चेक तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्य सरकार के खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के तहत माही श्वेत राज को बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को कर्नाटक राज्य के मंगलुरू में आयोजित 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि आपने यह उपलब्धि हासिल कर बिहार का नाम रौशन किया है। मौके पर सामान्य प्रशासन एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक डॉ. रवीन्द्रन शंकरण तथा मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें