आंबेडकर जयंती पर संविधान की रक्षा का लिया संकल्प
सोमवार को प्रखंडों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। फतुहा में सहभोज और मसौढ़ी में झांकी निकाली...

प्रखंडों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को मनाई गई। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके पदचिह्नों पर चलने और संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया। आंबेडकर जयंती पर फतुहा के रायपुरा स्थित भाजपा कार्यालय में सहभोज का आयोजन किया गया। वहीं, मसौढ़ी में डॉ.भीमराव आंबेडकर विचार मंच दाउदपुर की ओर से झांकी निकाली गई। बिक्रम में भाकपा माले ने मार्च निकाला। खुसरुपुर में शिक्षण संस्थानों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। मनेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने किया। बख्तियारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर और कमलेश्वरी प्रसाद सिंह टीचर ट्रेनिग कॉलेज में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। बाढ़ प्रखंड कांग्रेस कार्यालय और बेढ़ना पश्चिमी पंचायत के भवानीपुर में भाकपा माले ने बाबा साहब की जयंती मनाई। बिहटा में अमहारा स्थित डॉ. अशोक गगन कॉलेज आयोजित समारोह में लोगों ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की बात कहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।