पानी भरे गड्ढे में डूब गए कई लड़के, गढ़वा में दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत; कैसे हुआ हादसा
- झारखंड के गढ़वा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के सदर थाना क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे सगे भाई भी थे।

मंगलवार को झारखंड के गढ़वा में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के सदर थानांतर्गत उड़सुगी गांव के चार मासूम बच्चों की मंगलवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई हैं। मृतक बच्चों की पहचान हो गई है। बाबूलाल चंद्रवंशी 13 पुत्र हरिओम चंद्रवंशी और 16 वर्षीय नारायण चंद्रवंशी (दोनों सगे भाई) समेत अवधेश राम के आठ वर्षीय पुत्र लक्की कुमार व संतोष राम का 12 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार शामिल है।
कैसे हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, करीब आधा दर्जन बच्चे घर से मोबाइल लेकर वीडियो बनाने लहसुनियां पहाड़ गए थे। वहां से नीचे उतरने के क्रम में पानी भरे गड्ढ़े के पास चले गए। चारों बच्चों के साथ गए आयुष ने बताया कि सबसे पहले अक्षय पानी में उतरा। जब वह डूबने लगा, तब नारायण उसे बचाने उतरा। जब वह भी डूबने लगा, तब लक्की और फिर हरिओम के साथ आयुष भी उसे बचाने पानी में कूद गए। लक्की और हरिओम डूब गए, जबकि आयुष किसी तरह बच गया। इसके बाद आयुष ने गांव जाकर सूचना परिजनों को दी। ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजनों ने एक-एक कर चारों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला और सदर अस्पताल ले गए। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। बता दें कि हरैया गांव में भी 11 अप्रैल को तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई थी।
जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर उड़सुगी गांव चार मासूम बच्चों के अवैध रूप से बने गड्ढे में डूबने हुई मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा है। गांव के लोग घटना से हतप्रभ हैं। मृतक बच्चों के परिजनों के चीत्कार से गांव दहल उठा। घटना के बाद गांव के सभी ग्रामीणों के आंखों में आंसू दिखाई दे रहा था।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चे अपने घर से गांव दूसरे छोर पर स्थित चेतना के लहसुनियां पहाड़ के निकट गए थे। वहां से लौटने के बाद यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध तरीके से मोरम और मिट्टी के उठाव के कारण उक्त स्थल पूरी तरह गहरा गड्ढा हो गया है। पहाड़ से उतरने के बच्चे गड्ढे के पास गए। उनमें अवधेश राम का पुत्र आठ वर्षीय लक्की कुमार, संतोष राम का पुत्र 12 वर्षीय अक्षय कुमार, बाबूलाल चंद्रवंशी के दो पुत्र 13 हरिओम चंद्रवंशी और 16 वर्षीय नारायण चंद्रवंशी शामिल थे। उसमें नहाने और एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में सभी चारों बच्चे डूब गए। जबतक उन्हें बाहर निकाला जाता तबतक देर हो चुकी थी। उन्हें बाहर निकालकर सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गढ़वा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि घटना से वह काफी मर्माहत हैं। हृदय विदारक घटना से मन व्यथित है।
मृतक बच्चों के परिजनों के साथ वह पूरी तरह खड़े है। बच्चों की मौत भरपाई संभव नहीं है। चारों बच्चे असमय काल के गाल में समा गए। उन्होंने कहा कि बच्चों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा जल्द दिलाया जाएगा। उसके अलावा सरकारी स्तर पर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ वह निजी तौर पर भी स्वयं मदद करेंगे। इधर बच्चों की बच्चों के परिजनों के चीत्कार से गांव दहल उठा। घटना के बाद गांव के सभी ग्रामीणों के आंखों में आंसू दिखाई दे रहा था। हर कोई सदमा महसूस कर रहा था।