Car Theft and Liquor Smuggling Uncovered in Capital राजधानी में चोरी की गाड़ियों से हो रही शराब की तस्करी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCar Theft and Liquor Smuggling Uncovered in Capital

राजधानी में चोरी की गाड़ियों से हो रही शराब की तस्करी

राजधानी में चोरी की गाड़ियों से शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। 15 मई को कोतवाली पुलिस ने अदालतगंज पोखरा के पास एक शराब से लदी कार जब्त की। जांच में फर्जी रजिस्ट्रेशन और इंजन नंबर मिले। चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
राजधानी में चोरी की गाड़ियों से हो रही शराब की तस्करी

राजधानी में चोरी की गाड़ियों से शराब की तस्करी हो रही है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब कोतवाली थाने की पुलिस ने 15 मई को अदालतगंज पोखरा के पास शराब से लदी एक कार जब्त की। जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर से लेकर चेचिस और इंजन नंबर फर्जी मिले। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मजार गली की तरफ से एक कार शराब लेकर अदालतगंज पोखरा की तरफ जा रही है। उत्पाद पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली थानेदार को दी।

इसके बाद कोतवाली पुलिस बुद्ध मार्ग से अदालतगंज की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू कर दी, जिसमें कार पकड़ी गई। उसकी डिक्की में 53 कार्टन अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। पुलिस ने शराब और कार को जब्त करने के साथ ही चालक अजनीश कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चालक अथमलगोला थाना इलाके के सबबीमा गांव का है, जब कार की जांच शुरू हुई तो उसके चेचिस नंबर और इंजन नंबर अलग-अलग मिले। रजिस्ट्रेशन नंबर भी फर्जी मिला। हालांकि पुलिस अभी भी कार के मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है। थानेदार राजन कुमार ने बताया कि कार चोरी की है। चालक को भी यह पता नहीं है कि यह गाड़ी किसकी है और उसे चलाने के लिए किसने दिया था। जगह तक पहुंचाने के लिए चालक को मिलता है दो हजार : पूछताछ में कार चालक अजनीश कुमार ने पुलिस को बताया कि यह कार मस्जिद गली के पास खड़ी थी। उसे इस्कॉन मंदिर के दक्षिण गेट के समीप वाली गली में खड़ा करना था। इसके लिए उसे दो हजार रुपये मिला था। गली में कार खड़ी कर तीन घंटे के लिए वहां से हट जाना था। स्कूटी से होती है शराब की ढुलाई : बताया जाता है कि शराब तस्कर बाइक से कार के साथ वहां तक जाता था। कार खड़ी होने के बाद वहां से स्कूटी में लादकर शराब की ढुलाई की जाती है। इसके पहले भी कोतवाली पुलिस ने आठ माह पहले मस्जिद गली से चोरी की लग्जरी गाड़ी लावारिश हालत में जब्त की गई थी। उसका भी नंबर फर्जी थी। उस गाड़ी से भी शराब की ढुलाई की जाती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।