Bihar s New Chief Electoral Officer Vinod Singh Gunjiyal Takes Charge Amid Commitment to Fair Elections मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने संभाला पदभार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar s New Chief Electoral Officer Vinod Singh Gunjiyal Takes Charge Amid Commitment to Fair Elections

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने संभाला पदभार

बिहार के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। समारोह में निवर्तमान सीईओ एचआर श्रीनिवास को विदाई दी गई। गुंजियाल ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए स्वतंत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने संभाला पदभार

बिहार के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर निर्वाचन विभाग में निवर्तमान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। समारोह के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री श्रीनिवास के कार्यकाल में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में उनके योगदान की सराहना की। नव पदस्थापित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद निर्वाचन कार्यों की प्राथमिकताओं और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 की तैयारियों के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों एवं कर्मियों ने नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत किया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।