Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBihar Board Sets Final Registration Date for 2026 Secondary Exam with Late Fee

पंजीयन 30 तक नहीं हुआ तो वार्षिक माध्यमिक परीक्षा से वंचित होंगे विद्यार्थी

बिहार बोर्ड ने 2026 वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए कक्षा 9वीं के छात्रों का 30 अगस्त तक पंजीयन करने का निर्देश दिया है। विलंब शुल्क के साथ यह अंतिम तिथि होगी। अगर इस तिथि तक पंजीयन नहीं हुआ, तो छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 28 Aug 2024 11:43 AM
share Share

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने के लिए कक्षा नौवीं में नियमित व स्वतंत्र कोटि में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं का संबंधित विद्यालयों द्वारा 30 अगस्त तक पंजीयन किया जाना है। बिहार बोर्ड ने विलंब शुल्क के साथ पंजीयन के लिए 30 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की है। बोर्ड ने कहा है कि जिन छात्रों का इस तिथि में पंजीयन नहीं होगा वह परीक्षा सें वंचित रह जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को अपने जिले के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के प्रधानों को पंजीयन कराने के लिए कहा है। बोर्ड ने अब तक पांच बार ( तीन बार बिना विलंब शुल्क व दो बार विलंब शुल्क के साथ) पंजीयन की तिथि में विस्तार किया है। इसके बावजूद कई विद्यालयों की ओर से विद्यार्थियों का पंजीयन नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें