Hindi Newsबिहार न्यूज़patna police will take action on coaching owners who are Provoking bpsc students

BPSC छात्रों को कौन उकसा रहा है, पुलिस ने गिनाए कोचिंग संचालकों के नाम; अब होगा केस

इनमें कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं जिनमें रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएसगुरू सुजीत, ज्ञान बिन्दु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, दिलिप कुमार, परफेक्सन जीएस के चंदन प्रिय एवं कौटिल्या जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार, रोहित कुमार इत्यादि शामिल हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाThu, 26 Dec 2024 11:17 AM
share Share
Follow Us on
BPSC छात्रों को कौन उकसा रहा है, पुलिस ने गिनाए कोचिंग संचालकों के नाम; अब होगा केस

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बुधवार को लोहियापथ चक्र के पास जमकर लाठी भांजी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। अब पुलिस ने छात्रों को उकसाने वालों के खिलाफ ऐक्शन का मूड बना लिया है। पटना जिला प्रशासन ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थी अब शहर में विधि व्यवस्था का संकट उत्पन्न कर रहे हैं। पिछले 13 दिसंबर से वे शहर में अलग-अलग इलाके में समस्या पैदा कर रहे हैं जिससे आम लोगों को परेशानी होने लगी है।

प्रशासन ने कहा है कि गर्दनीबाग में कुछ लोगों द्वारा बीपीएससी की 13 दिसम्बर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। नेतृत्व करने वालों में से अधिकांश लोग गैर-परीक्षार्थी हैं। इन लोगों द्वारा आधारहीन अफवाह फैलाकर परीक्षार्थियों को उकसाने की कोशिश की जा रही है। इनके द्वारा मनमाने ढंग से आरोप-प्रत्यारोप कर लोगों को भड़काकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जा रही है।

इनमें कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं जिनमें रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएसगुरू सुजीत, ज्ञान बिन्दु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, दिलिप कुमार, परफेक्सन जीएस के चंदन प्रिय एवं कौटिल्या जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार, रोहित कुमार इत्यादि शामिल हैं। कुछ सोशल मीडिया हैण्डल्स द्वारा भी आधारहीन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर अ़फवाह फैलायी जा रही है।

23 दिसंबर को शाम को लगभग 5.15 बजे कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा गर्दनीबाग अस्पताल में घुसकर चिकित्सकों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार तथा तोड़-फोड़ की गई। 25 दिसंबर को निर्धारित धरना स्थल गर्दनीबाग से दूर नेहरू पथ पर बीपीएससी कार्यालय के निकट प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर प्रदर्शन करने लगे। वापस धरना स्थल पर जाने का बार-बार अनुरोध करने पर भी नहीं माने और कुछ लोग वहीं धरने पर बैठ गये, जिन्हें हल्का बल प्रयोग कर हटाया गया। प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने, अ़फवाह फैलाने और लोगों को उकसाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा उनके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें