जेपी गंगा पथ पर 2 दिन बदली ट्रैफिक व्यवस्था, किस रास्ते से जाएंगी गाड़ियां; कहां पार्किंग की व्यवस्था, पढ़ लें
- पटना के जेपी गंगा पथ पर अव्यवस्था ना फैले, इसलिए यातायात में परिवर्तन किया गया है। जेपी गंगा पथ पर गायघाट से दीघा गोलम्बर की ओर जाने वाले वाहनों को कृष्णा घाट अंडरपास से अशोक राज पथ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बाबू वीरकुंवर सिंह की जयंती होने वाले एरोबैटिक सूर्य किरण के कार्यक्रम को लेकर जेपी गंगा पथ पर दो दिन एलसीटी घाट से कृष्णा घाट तक आम वाहन नहीं चलेंगे। 22 और 23 अप्रैल की सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक छह घंटे आम वाहनों पर रोक रहेगी। आयुक्त दफ्तर के सामने से भी जेपी गंगा पथ पर वाहनों को प्रवेश नहीं होगा। इस दौरान आम वाहन अशोक राज पथ के रास्ते जाएंगे। वरीय यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित मार्ग पर वीआईपी और पासधारक वाहनों को छूट रहेगी।
23 अप्रैल को भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा। इसका पूर्वाभ्यास 22 अप्रैल को होगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ के पास होगा। एरोबैटिक शो में काफी संख्या में वीवीआईपी, वीआईपी व आम दर्शक के आने की उम्मीद है। इस दौरान जेपी गंगा पथ पर अव्यवस्था ना फैले, इसलिए यातायात में परिवर्तन किया गया है। जेपी गंगा पथ पर गायघाट से दीघा गोलम्बर की ओर जाने वाले वाहनों को कृष्णा घाट अंडरपास से अशोक राज पथ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
वहीं, दीघा गोलम्बर से गायघाट की ओर जाने वाली गाड़ियां एलसीटी घाट अंडरपास से अशोक राज पथ की ओर भेज दी जाएंगी। दानापुर से अशोक राज पथ के रास्ते आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा और नगर सेवा बस का परिचालन पुलिस लाइन तिराहा तक ही होगा।
वाहनों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था
नेहरू पथ, वीरचंद पटेल पथ, अशोक राजपथ और एग्जीबिशन रोड से आने वाले वाहन गांधी मैदान और दीघा की ओर से एलसीटी घाट की ओर आने वाले वाहनों को जेपी गंगा पथ के दक्षिणी फ्लैक में सिंगल लेन में पार्क होगा। दानापुर से अशोक राजपथ पर आने वाले वाहन गेट नंबर-93, 88 एवं 83 घाट के अलावा पहलवान घाट एवं बांसघाट की पार्किंग में खड़ा होंगे।
गायघाट की ओर से आने वाले वाहन कृष्णा घाट के पास उत्तरी फ्लैंक और दोपहिया कृष्णा घाट से पीएमसीएच अंडरपास तक जेपी सेतु के उत्तरी फ्लैंक में पार्क होंगे। गायघाट से अशोक राज की ओर से आने वाली गाड़ियां कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रूघाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट, पटना कॉलेज मैदान, और पटना साइंस कॉलेज मैदान में पार्क होंगी।