Hindi Newsबिहार न्यूज़passengers looted in karmabhoomi express near patna bihta station

पटना में कर्मभूमि एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट. पिटाई कर नगदी और गहने ले गए; 20 कार्टन शराब भी लूटकर भागे

पटना के नजदीक बिहटा स्टेशन और पाली हॉल्ट के बीच लुटेरों ने इस लूटपाट को अंजाम दिया है। लुटेरों ने कर्मभूमि एक्सप्रेस में यात्रियो से मारपीट भी की। लुटेरे यात्रियों से नकदी और गहने लूट ले गए। हैरानी की बात है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, बिहटा/पटनाWed, 7 May 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
पटना में कर्मभूमि एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट. पिटाई कर नगदी और गहने ले गए; 20 कार्टन शराब भी लूटकर भागे

बिहटा स्टेशन और पाली हॉल्ट के बीच बदमाशों ने दिल्ली से आ रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में यात्रियों से जमकर लूटपाट की। रॉड और लाठियों से लैस एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने यात्रियों के पास मौजूद नगदी और गहने आदि लूट लिए। विरोध पर उन्होंने यात्रियों की पिटाई भी की। बाद में बदमाश जनरल बोगी के शौचालय में रखी 20 कार्टन शराब लूटकर ले गए। घटना चार मई की रात 11 बजे की है। ट्रेन में लूटपाट के बावजूद इसकी भनक रेल पुलिस को नहीं लगी। पटना जंक्शन पहुंचकर यात्रियों ने घटना की शिकायत रेल थाने में की।

जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। बताया जाता है कि दिल्ली से चली ट्रेन संख्या 12546 लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस चार मई की रात में बिहटा स्टेशन और पाली हॉल्ट के बीच दिलावरपुर गांव के पास पहुंची थी। तभी चेन खींचकर लाठी-डंडे और रॉड से लैस एक दर्जन से अधिक अपराधी ट्रेन की जनरल बोगी में घुस गए। बोगी में जाते ही बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। डर से यात्री चीखने लगे। बाद में लुटेरों ने बोगी में मौजूद यात्रियों से नकदी और उनके गहने लूट लिए। विरोध करने पर यात्रियों को चुप रहने की धमकी दी गई।

ये भी पढ़ें:संभल कर रहिए! बिहार के 5 जिलों में ठनका गिरने की चेतावनी, कब से चलेगी लू; पढ़ें

पहचान ना हो इसके लिए लुटेरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढंक रखे थे। अपराधियों ने दिल्ली से यात्रा कर रहे भोजपुर के पीरो थाने के सहेजनी निवासी अनूप कुमार से छह हजार नकद लूट लिए। इसके अलावा रविंद्र पासवान (पुपरी, नानपुर, सीतामढ़ी), पुनित चौधरी (पिलखवार, राजनगर, मधुबनी), मो. दाउद देवान (घोड़ासहन, मोतिहारी), रंधीर कुमार (सिमरी, लखौवरा, मोतिहारी), मो. मांगन (भैसवंधा, कटिहार) समेत अन्य यात्रियों के साथ लूटपाट और मारपीट की गई।

पटना जंक्शन जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्री अनूप कुमार का बयान लेकर आगे की कार्रवाई के लिए उसे बिहटा जीआरपी को भेज दिया गया है। बिहटा रेल थाना प्रभारी आरती सिंह ने बताया कि लूट का केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी-हैदराबाद के लिए नई उड़ान जून से, समय और किराया जान लें
ये भी पढ़ें:पटना में विधायकों को जून तक मिलेगा बंगला, हॉस्टल और कैंटिन की होगी सुविधा
अगला लेखऐप पर पढ़ें