Hindi Newsबिहार न्यूज़buglow for mla in patna will ready in june facility of hostel and canteen

पटना में विधायकों का बंगला जून तक होगा तैयार, हॉस्टल- कैंटिन और कम्युनिटी सेंटर की सुविधा

विधायकों के लिए बन रहे बंगले का निर्मित क्षेत्रफल 3693 वर्गफीट है। आवास परिसर में एमएलए हॉस्टल, कैंटिन, कम्युनिटी सेंटर आदि सुविधाएं रहेंगी। सभी बंगलों का निर्माण होने के बाद विधानसभा वार आवासन की सुविधा मिलेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 7 May 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
पटना में विधायकों का बंगला जून तक होगा तैयार, हॉस्टल- कैंटिन और कम्युनिटी सेंटर की सुविधा

भवन निर्माण विभाग पटना में विधायकों और विधान पार्षदों के लिए बंगलानुमा आवास का निर्माण कराया जा रहा है। इसके तीसरे चरण में 158 बंगलों को जून तक तैयार कर लिया जाएगा। इसमें फिनिशिंग कार्य तेजी से हो रहा है। गौर हो कि 44.41 एकड़ जमीन पर 246 बंगलों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से पहले चरण में 65 और दूसरे चरण में 23 बंगलों का निर्माण पूरा हो गया। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि 158 बंगलों में फिनिशिंग और साफ-सफाई के कार्य किए जा रहे हैं। कार्यों में तेजी लाने के लिए लगातार निर्माण स्थल का निरीक्षण एवं समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आवासन परिसर को जीरो डिस्चार्ज की अवधारणा को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। सीवरेज डिस्चार्ज को ट्रिटमेंट के बाद बागवानी के लिए पानी का उपयोग किया जाएगा। वर्षा जल संचयन की भी व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें:संभल कर रहिए! बिहार के 5 जिलों में ठनका गिरने की चेतावनी, कब से चलेगी लू; पढ़ें

बिजली बचत के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। बंगले का निर्मित क्षेत्रफल 3693 वर्गफीट है। आवास परिसर में एमएलए हॉस्टल, कैंटिन, कम्युनिटी सेंटर आदि सुविधाएं रहेंगी। सभी बंगलों का निर्माण होने के बाद विधानसभा वार आवासन की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी-हैदराबाद के लिए नई उड़ान जून से, समय और किराया जान लें
अगला लेखऐप पर पढ़ें