Hindi Newsबिहार न्यूज़new flight for guwahati and hyderabad from patna airport know about timing and fare

पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी-हैदराबाद के लिए नई उड़ान जून से, समय और किराया जान लें

Patna Airport: इसी तरह पटना से हैदराबाद के बिजनेस क्लास का किराया पहली जून को 11 हजार 600 रुपये है, जबकि इकोनॉमी क्लास का किराया 6600 रुपये है। इन दोनों फ्लाइट के उड़ान भरते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की संख्या 9 से बढ़कर 11 हो जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 7 May 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी-हैदराबाद के लिए नई उड़ान जून से, समय और किराया जान लें

पटना हवाई अड्डे (Patna Airport) से एयर इंडिया एक्सप्रेस की गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए एक-एक नई फ्लाइट एक जून से शुरू होगी। गुवाहाटी-पटना- गुवाहाटी और हैदराबाद-पटना-हैदराबाद के बीच रोजाना चलेगी। दोनों फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है। दोनों फ्लाइट 180-180 सीटर है, जिसमें 4-4 सीट बिजनेस क्लास की है। पहली जून को पटना से गुवाहाटी के बिजनेस क्लास का किराया 12 हजार 500 रुपये है, जबकि इकोनॉमी क्लास का 7400 रुपये है।

इसी तरह पटना से हैदराबाद के बिजनेस क्लास का किराया पहली जून को 11 हजार 600 रुपये है, जबकि इकोनॉमी क्लास का किराया 6600 रुपये है। इन दोनों फ्लाइट के उड़ान भरते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की संख्या 9 से बढ़कर 11 हो जाएगी। पहली जून से एयर इंडिया की हैदराबाद के लिए 2 फ्लाइट हो जाएगी, जबकि गुवाहाटी के पहली फ्लाइट होगी।

अभी पटना से हैदराबाद के लिए 5 और गुवाहाटी के लिए एक फ्लाइट चल रही है। यहां बता दें कि जून से शुरू होने जा रही गुवाहाटी-हैदराबाद की उड़ान से यात्रियों को सुविधा होगी।

गुवाहाटी के लिए फ्लाइट 3:45 बजे

आईएक्स 1252 पटना- गुवाहाटी- 3:45 शाम- 5: 20 शाम

आईएक्स 1253 गुवाहटी- पटना- 6:20 शाम- 8:00 बजे रात

हैदराबाद के लिए उड़ान सुबह नौ बजे

आईएक्स 1252- पटना- हैदराबाद- 9:00 बजे रात- 11:55 बजे रात

आईएक्स 1253- हैदराबाद- पटना- 12:10 अपराह्न- 14:55 बजे अपराह्न

अगला लेखऐप पर पढ़ें