Hindi Newsबिहार न्यूज़meteorological department alert for thunder in five districts heatwave will start from 10th may

संभल कर रहिए! बिहार के 5 जिलों में ठनका गिरने की चेतावनी, कब से चलेगी लू; मौसम विभाग ने क्या बताया

Bihar Weather News: मौसम विभाग ने कहा है नौ मई को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में गर्म शुष्क मौसम रहने का येलो अलर्ट है। बुधवार से शुक्रवार के बीच अधिकतम तापमान में 5 से 8 और न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री के क्रमिक वृद्धि होने से भीषण गर्मी का अहसास होगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 7 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
संभल कर रहिए! बिहार के 5 जिलों में ठनका गिरने की चेतावनी, कब से चलेगी लू; मौसम विभाग ने क्या बताया

Bihar Weather News: बिहार में मई के महीने में भी बारिश का दौर है। मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में बुधवार को वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी दी है। भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और ठनका के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। हालांकि, 10 मई को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में लू की आशंका है।

नौ मई को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में गर्म शुष्क मौसम रहने का येलो अलर्ट है। 8 मई के लिए कोई चेतावनी नहीं है। बुधवार से शुक्रवार के बीच अधिकतम तापमान में 5 से 8 और न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री के क्रमिक वृद्धि होने से भीषण गर्मी का अहसास होगा।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी-हैदराबाद के लिए नई उड़ान जून से, समय और किराया जान लें

वहीं, पटना के कुछ स्थानों पर बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है। मंगलवार की सुबह पटना में बादल छाए रहे। जबकि दोपहर बाद धूप निकली। सोमवार देर रात से मंगलवार की अगले सुबह तक पटना के विभिन्न इलाकों में आंधी और तेज बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में 4 और अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।

ये भी पढ़ें:पटना में विधायकों को जून तक मिलेगा बंगला, हॉस्टल और कैंटिन की होगी सुविधा
अगला लेखऐप पर पढ़ें