Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav meets Zeeshan Siddique after Lawrence Bishnoi Gang killed Baba Siddique in Mumbai

लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का बताकर पप्पू यादव मुंबई में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान से मिले

  • बिहार के बाहुबली नेता और पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार की देर शाम मुंबई पहुंचे और आधी रात बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे। पप्पू ने बाबा के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 25 Oct 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल बताने वाले बाहुबली नेता और पूर्णिया के सांसद गुरुवार की रात मुंबई में बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 12 अक्टूबर को मुंबई में हत्या कर दी थी। पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल कहा था और दावा कर दिया कि कानून इजाजत दे तो वो 24 घंटे में लॉरेंस का नेटवर्क खत्म कर देंगे। जेल में सुरक्षित बैठा लॉरेंस बिश्नोई कई चर्चित लोगों की हत्या सुपारी किलरों से करवा चुका है। लॉरेंस के घोषित टारगेट में सलमान खान सबसे ऊपर हैं।

पप्पू यादव ने आधी रात के बाद जीशान से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है- “बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीकी साहब के सुपुत्र जीशान से मिला। मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं। बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले, उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो। कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं।”

लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही पप्पू यादव बोले- ये सब नहीं पूछो, 24 घंटे में गैंग सफाया का किया था दावा

पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले बिहार की बाढ़ पर एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों द्वारा लॉरेंस को लेकर किए गए दावे पर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि ये सब नहीं पूछिए, पहले कह दिया था कि इस पर नहीं बोलेंगे। बाद में पप्पू यादव ने ट्वीट करके सफाई दी कि जहरीली शराब से मौत और बाढ़ में फंसे 50 लाख से ज्यादा लोगों का मुद्दा दब ना जाए, इसलिए उन्होंने अपराधी पर बात नहीं की लेकिन वो मुंबई जा रहे हैं, सबको औकात बता देंगे।

बाबा सिद्दीकी के बेटे ने कांग्रेस पर कसा तंज तो लोगों ने उलटे सुना डाला, बोले- धोखा तो आपने दिया

बाबा सिद्दीकी गोपालगंज के रहने वाले थे। उनके दादा घड़ीसाज थे जो बिहार छोड़कर मुंबई में बस गए थे। बाबा सिद्दीकी तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रहे। कांग्रेस से शुरू हुआ बाबा सिद्दीकी का सफर अजित पवार की एनसीपी तक पहुंचा था। फिल्म जगत के सितारों से चमकती इफ्तार पार्टियों के लिए मशहूर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 14 गिरफ्तार, मेन शूटर अब भी फरार; कहां तक पहुंची जांच

जीशान सिद्दीकी ने 2019 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीता लेकिन कुछ समय से अजित पवार के साथ घूम रहे थे। विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था। उनकी सीट पर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) कैंप से शिवसेना-उद्धव गुट ने जब वरुण सरदेसाई को टिकट दे दिया तो जीशान औपचारिक रूप से एनसीपी के साथ हो गए। बांद्रा ईस्ट से अब वो घड़ी सिंबल के साथ अजित पवार की राकांपा से लड़ेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें