VIP के हुए पैनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा, कहां से लड़ेंगे चुनाव? मुकेश सहनी बोले...
पैनोरमा ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्र ने शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए। पटना ले एक होटल में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के संरक्षक और सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश साहनी ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
पैनोरमा ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्र ने शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए। पटना ले एक होटल में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के संरक्षक और सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश साहनी ने उन्हें सदस्यता दिलाई। संजीव मिश्रा को सन ऑफ मिथिला भी कहा जाता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के व्यक्तित्व से प्रेरित होकर हमने इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। हमदोनों का संघर्ष कमोबेश एक प्रकार है। विरासत में हमे कुछ नही मिला है। मैं पूरी ईमानदारी औऱ निष्ठा से पार्टी में सक्रिय रहूंगा।
इस मौके पर, वीआईपी के संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि पेनोरमा ग्रुप के संस्थापक संजीव मिश्र के आने से कोसी क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगा ही, पूरे बिहार में अच्छा संदेश गया है। पार्टी हर जाति धर्म के लोगों को जोड़ रही है,ताकि बिहार का विकास हो। उन्होंने कहा कि संजीव मिश्रा के आने से वीआईपी के साथ साथ महागठबंधन को भी मजबूती मिलेगी। इसे एक बड़े राजनौतिक लाभ के रूप में देखा जा रहा है।
राजनीति के जानकारों का कहना है कि संजीव मिश्रा को मुकेश सहनी साल 2025 के विधानसफभा चुनाव में उतार सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि किसी स्तर पर अभी तक नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी तैयारी अंदर ही अंदर दोनों कर रहे हैं। संजीव मिश्रा के पहचान समाजसेवा के क्षेत्र में अच्छी है। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें वीआईपी ने ब्राह्मण चेहरे को पार्टी में शामिल किया है। उन्हें छातापुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीव मिश्रा को नेपाल में भी सम्मान दिया जा चुका है। वहां भी उन्होंने कई सामाजिक काम किए हैं। मुकेश सहनी ने पहल करके उन्हें पार्टी में शामिल कराया है ताकि वीआईपी को निषादों की पार्टी की छवि से उपर उठाया जा सके। संजीव मिश्रा रियल एस्टेट के अलावे शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य कई क्षेत्रों में सक्रिय हैं।