Hindi Newsबिहार न्यूज़over seven thousand dengue patients in bihar patliputra is hotspot

डेंगू मरीजों की संख्या 7 हजार के पार, पटना में 71 नए मरीज; पाटलिपुत्र में सबसे ज्यादा

पटना में 71 नए मरीजों के साथ ही डेंगू पीड़ितों की संख्या 3468 हो गई है। वैशाली में 11, पूर्णिया में छह, सीतामढ़ी में छह, मधुबनी में चार, गया में 11, पूर्वी चम्पारण में पांच, बेगूसराय में नौ मरीज मिले।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 Oct 2024 08:04 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। जांच के बाद बिहार में एक बार फिर 163 डेंगू के नए मरीज मिले। इसके साथ ही बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा सात हजार पार हो गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में इस वर्ष एक जनवरी से 28 जनवरी तक कुल 7004 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। पटना में 71 नए मरीजों के साथ ही डेंगू पीड़ितों की संख्या 3468 हो गई है। वैशाली में 11, पूर्णिया में छह, सीतामढ़ी में छह, मधुबनी में चार, गया में 11, पूर्वी चम्पारण में पांच, बेगूसराय में नौ मरीज मिले।

पाटलिपुत्र में सबसे अधिक 23 डेंगू पीड़ित मिले

पटना। पटना में डेंगू के कुल 71 नए मरीज मिले। जिले में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3465 हो गई है। मंगलवार को पाटलिपुत्र अंचल में सबसे अधिक 23, एनसीसी में 11, अजीमाबाद में छह, कंकड़बाग और बांकीपुर में पांच-पांच तथा पटना सिटी में तीन मरीज मिले। नौ पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है। प्रखंडों में फुलवारीशरीफ में तीन जबकि मसौढ़ी, खुसरूपुर, दानापुर, संपतचक, पुनपुन और पटना सदर में एक-एक पीड़ित मिले। मंगलवार को चिकनगुनिया के सात पीड़ित मिले।

अब कुल चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है।डेड बॉडी दूसरे को कैसे दे दिया, पटना मेट्रो हादसे में मरे मजदूरों के परिजनों को फूटा गुस्सा; पुलिस से भिड़े

दिवाली से पटना समेत बिहार के 4 जिलों की बिगड़ी हवा, सांस लेना भी दूभर; आतिशबाजी पर रोक

...तो बीएन कॉलेज के प्राचार्य को गोली मार देंगे, स्पीड पोस्ट से चिट्ठी भेज किसने दी धमकी

अगला लेखऐप पर पढ़ें