Hindi Newsबिहार न्यूज़Delhi Rouse Avenue court grants bail to RJD leaders lalu prasad yadav Tej Pratap Yadav Hema Yadav in land for job case

लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत, तेज प्रताप और बहन हेमा को भी मिली जमानत

  • Land For Job Case: चर्चित लैंड फॉर जॉब केस में आरोपी बनाए गए राजद नेता तेज प्रताप यादव और हेमा यादव समेत सभी अन्य आरोपियों को जमानत मिली है। इन सभी को 50,000-50,000 के बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 March 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत, तेज प्रताप और बहन हेमा को भी मिली जमानत

Land For Job Case: चर्चित लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद नेताओं को जमानत दे दी है। इस केस में आरोपी बनाए गए राजद नेता तेज प्रताप यादव और हेमा यादव समेत सभी अन्य आरोपियों को जमानत मिली है। इन सभी को 50,000-50,000 रुपये के निजी मुचलके पर सभी आरोपियों को जमानत दी है। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव के बेटे और बेटी को भी आरोपी बनाया गया था।

बता दें कि अदालत में तेज प्रताप यादव और लालू प्रसाद की बेटी हेमा यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई थीं। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू प्रसाद यादव यादव पर चल रहे केस में पिछले महीने 25 फरवरी को सुनवाई हुई थी। अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 11 मार्च को मुकर्रर की थी। मंगलवार को अदालत ने सभी आरोपियों को बड़ी राहत दे दी है।

ये भी पढ़ें:होली पर सताएगी गर्मी, सहना होगा 36 डिग्री का टॉर्चर; कैसा रहेगा बिहार में मौसम
ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, राज्य में अलर्ट; इंसान कैसे बचें

लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई की चार्जशीट पर पहली बार तेज प्रताप यादव को समन जारी किया गया था। जिसके बाद अदालत ने तेज प्रताप यादव को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। इस केस में राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, छोटे बेटे तेजस्वी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव आरोपी हैं।

रेलवे में नौकरी के नाम पर गड़बड़ी का आरोप

यह पूरा केस रेलवे में टेंडर से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में साल 2004-2009 के बीच कुछ लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई थी लेकिन इस दौरान भारी गड़बड़ी की गई थी। आरोप है कि रेलवे में नौकरी के बदले लालू परिवार के सदस्यों ने जमीन लिखवा ली थी इस कथित स्कैम के उजागर होने के बाद सीबीआई ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू की थी।

ये भी पढ़ें:15 अगस्त से शुरू हो जाएगी पटना मेट्रो की सेवा, कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन
ये भी पढ़ें:पबजी खेलने के दौरान सिर में गोली मार कर हत्या, पटना में दोस्त बना कातिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।