Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar will not forget Who put up Lalu Yadav posters in Patna 10 March 1990 was called a black day

बिहार भूलेगा नहीं... पटना में किसने लगा दिए लालू यादव के पोस्टर? 10 मार्च 1990 को बताया काला दिन

पटना में लगे पोस्टरों में लालू यादव को ढोल बजाते, दातून चबाते दिखाया गया है। और लिखा है कि आज ही लालू ने बिहार का ढोल बजाने और चारा खाने की की शपथ ली थी। हर पोस्टर में लिखा गया कि बिहार भूलेगा नहीं। सभी पोस्टरों का बैकग्राउंड काला है। 10 मार्च 1990 को काला दिन बताया गया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 March 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
बिहार भूलेगा नहीं... पटना में किसने लगा दिए लालू यादव के पोस्टर? 10 मार्च 1990 को बताया काला दिन

बिहार में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सियासी दलों की जुबानी जंग के बीच पटना के चौक-चौराहों पर लगे आरजेडी चीफ लालू यादव के पोस्टरों पर घमासान छिड़ गया है। 10 मार्च 1990 को काला दिन बताते हुए लालू यादव पर हमला बोला गया है। इसी दिन पहली बार लालू बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। पटना में पोस्टर लगाने वाले कौन है, इसका पता नहीं चल सका है। पोस्टरों में लालू को ढोल बजाते, दातून चबाते दिखाया गया है। और लिखा है कि आज ही लालू ने बिहार का ढोल बजाने और चारा खाने की की शपथ ली थी। हर पोस्टर में लिखा गया कि बिहार भूलेगा नहीं। सभी पोस्टरों का बैकग्राउंड काला है। हर पोस्टर में अलग-अलग मैसेज लिखा हुआ है।

एक पोस्टर में लिखा गया है, भूलेगा नहीं बिहार, 10 मार्च 1990 का वो काला दिन, जब लालू ने गाय का चारा भी चर लेने की शपथ ली थी। बिहार को मिला, तेल पिलावन-लाठी घुमावन राज। हालांकि ये पोस्टर किस संगठन की ओर से लगाया है, इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। पोस्टर पर किसी भी सियासी दल या संगठन का नाम नहीं लिखा है। एक पोस्टर में लालू के होली खेलने के अंदाज को दिखाया गया है। जिसमें वो ढोल बजाते दिख रहे हैं। और लिखा है कि बिहार भूलेगा नहीं।

ये भी पढ़ें:मुस्लिम समाज आपका 10% आरक्षण खा जाता है; अत्यंत पिछड़ा सम्मेलन में बोले गिरिराज
ये भी पढ़ें:स्कूल जाने से डरती थीं लड़कियां; महिला दिवस पर सम्राट ने याद दिलाया लालू का राज
ये भी पढ़ें:मोदी, नीतीश और लालू को प्रशांत किशोर ने एक साथ ऐसे लपेटा
ये भी पढ़ें:लालू परिवार के किले को कैसे भेदेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर से लड़ना है चुनौती

लालू यादव के इन पोस्टरों पर सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पोस्टर लगाने वालों को बधाई दी है, और कहा कि पोस्टर के जरिए बिहार के युवाओं को जगाने का काम किया है। लालू यादव के काले इतिहास को दिखाने का काम किया है। वहीं जेडीयू के अरविंद निषाद ने कहा कि पोस्टर बिल्कुल सही लगाया गया है, आने वाले चुनाव में लोग इससे सतर्क होंगे। आपको बता दें 10 मार्च 1990 को ही लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। इसी तारीख का जिक्र करते हुए पोस्टर के जरिए लालू यादव को घेरा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।